#एजुकेशन #देश-दुनिया #राज्य

सडक पर बनी लाइनों भी कुछ कहती है, इनके इशारों को समझना भी जरूरी।

Spread the love

सडक पर बनी लाइनों भी कुछ कहती है,
इनके इशारों को समझना भी जरूरी।

अंकुर अवस्थी।

अक्सर सडक पर या यातायात लाईट पर लालबत्ती का इंतजार करते समय आपकी नजर भी सडक पर बनी अनेकों प्रकार की लाईनों पर जाती होगी।
असल में सडक पर बनी इन पीली और सफेद लाईनों को संकेत के रूप में बनाया जाता है। साथ ही ये लाइनें कहीं सीधी और कहीं टुकडों में दिखाई देती है।
सफेद लाईन का मतलब- ऐसी लाईन का मतलब है कि आप सडक पर जिस लेन में चल रहे है उसी पर चलें अन्यथा लेन बदलने पर हादसे का खतरा हो सकता है। सडक पर टूटी हुई सफेद लाईनों का मतलब है कि आवश्यकता पडने पर आप लेन बदल सकतें है लेकिन इसमें सामने और पीछे से आने वाले वाहनों देखकर सावधानी बरतें।

सीधी पीली लाइन का मतलब- सडक पर सीधी पीली लाइन का मतलब है कि आप अपनी लेन में रहते हुए ही ओवरटेक कर सकते है।
दो सीधी पीली लाइन का मतलब- सडक पर बनी दो सीधी पीली लाइनों का मतलब है कि आप अपनी लेन में रहे लेकिन यही लाइन टुकडों में दिखे तो सावधानी बरतते हुए इससे गुजरने की अनुमति है।
सीधी और टुकडों दोनों में हो लाइन- यदि सडक पर सीधी और टुकडों में एक साथ लाइन दिखाई दे तो सीधी लाइन की ओर से आप ओवरटेक नहीं कर सकते है लेकिन टूटी लाइन होने पर आप सावधानी बरतते हुए ओवरटेक कर सकते है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!