Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

एक्सईएन ने घर मे फंदा लगाकर दी जान, पत्नी की भी तबियत बिगड़ी

PWD एक्सईएन राधेश्याम मीणा की लाश 29 मई को कमरे में फंदे से लटकते हुए मिली उनकी पत्नी लता मीणा पति को फंदे नीचे उतारा और राजकीय जिला बीडीके अस्पताल लेकर पहुंची.डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया , अस्पताल में मृतक एक्सईएन की पत्नी की भी हाई ब्लडप्रेशर के चलते तबियत बिगड़ गयी जिसका भी इलाज चल रहा है , पुलिस ने एक्सईएन राधेश्याम के शव को मोर्चरी रखवा कर परिजनों को भी सूचना भिजवा दी गयी है ।

एक्सईएन राधेश्याम मीणा चिड़ावा से पदोन्नत होकर वे राजगढ़ चूरू गए थे. इसके बाद झुंझुनूं लगाया गया था. राधेश्याम मीणा की संदिग्ध हालातों में मौत को लेकर पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस परिजनों के आने और तहरीर का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि राधेश्याम मीणा रीको में अकेले ही किराए के मकान में रहते थे. वही उनकी पत्नी लता सरकारी टीचर है जिनकी चौमू में पोस्टिंग है जो छुट्टियो के चलते यहां आई हुई थी , अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नही आ पाई है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!