अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरिस्का में बाघिन एसटी 27 अपने दो नवजात शावकों के साथ कैमरे में ट्रेप हुई है , यानी अब एसटी 27 के दो शावकों से सरिस्का में बाघों के कुनबा बढ़ने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है ।
अलवर शहर विधायक एवं वनमंत्री संजय शर्मा ने खुशी जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर बाघिन व शावकों की कैमरा ट्रैप की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सरिस्का टाइगर रिज़र्व से ख़ुशख़बरी !! सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघिन ST-27 ने शावकों को दिया जन्म. सभी प्रदेश्वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ.
सरिस्का में बढ़ते बाघों के कुनबे से सरिस्का की रौनक पर्यटकों के नजरियों से तो काफी अच्छी मानी जा रही है , लेकिन फिलहाल तेज प्रचंड गर्मी में वन्य जीवों को बचाना उनके लिए प्रयाप्त पानी की व्यवस्था वन प्रशासन को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से देखना चाहिए ।