Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य

हरियाणा की दस सीटो पर क्या है समीकरण…

लोकसभा चुनावों के छठे चरण में हरियाणा की सभी दस सीटों पर भी मतदान 25 मई यानी शनिवार को चल रहे है , यहां सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है , लेकिन अब 2024 के लोकसभा चुनावों में कुछ सीटो पर समीकरण बदले बदले नजर आ रहे है , कही कांटे की टक्कर है तो कही जाटों की तल्खी भी सर चढ़ कर बोल रही है , एक तरफ भाजपा कोशिश में जुटी है एक बार फिर दस की दस सीटो पर जीत हासिल कर सके लेकिन कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट के बदल डालने और कई सांसदों के टिकिट कटने से भाजपा में गुटबाजी और नाराजगी देखी जा रही है , यही हाल कोंग्रेस में भी है यहां भी कोंग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला ,कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के बीच विवाद किसी से छुपे नही है , उधर जेजेपी और इनेलो भी दम लगा रहे है । यहां भाजपा हिंदुत्व और विकास के नाम पर फिर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटी है तो वही कोंग्रेस न्याय संकल्प के साथ किसान आंदोलन ,पहलवानों से बदसलूकी जैसे मामलों को मुद्दा बना रही है

अंबाला

ऐसे में हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर क्या है समीकरण डालते है एक नजर ।
सबसे पहले बात करते है अंबाला की यहां से भाजपा ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री दिवंगत रतनलाल कटारिया की पत्नी बांटो कटारिया को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने विधायक वरुण मुलाना को टिकट दिया है सीएम नायाब सैनी के साथ भाजपा सरकार की प्रतिष्ठा इस बार दाव पर लगी है , कैबिनेट मंत्री कुंवर पाल गुर्जर , राज्य मंत्री असीम गोयल , विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के विधानसभा क्षेत्र भी इसी सीट पर आते हैं , अंबाला लोकसभा में 9 विधानसभा आती है यहां 2009 लोकसभा चुनावों में कोंग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने यहां से जीत हासिल की वही 2014 और 2019 में रतनलाल कटारिया भाजपा चुने गए वह अब नही रहे , इस बार भाजपा ने उनकी पत्नी बन्तो कटारिया को प्रत्याशी बनाया है । यहां दोनों ही प्रत्याशियो के लिए बड़े नेताओं ने भी पूरी ताकत लगा रखी है ।

करनाल

हरियाणा लोकसभा में सबसे हॉट सीट करनाल की मानी जा रही है जहां से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भाजपा ने मैदान में उतारा है , 2019 के चुनावों में सांसद रहे संजय भाटिया का भाजपा ने टिकिट काटकर उन्हें मनोहर लाल खट्टर को प्रत्याशी बनाया है । यहां से कोंग्रेस ने युवा नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है इस चुनाव में एक तरफ भाजपा का बड़ा चेहरा है तो वही दूसरी तरफ युवा नेता है ..हालांकि शुरुआती दौर में खट्टर को अनेको स्थानों पर विरोध झेलना पड़ा लेकिन संघ पृष्टभूमि से आने वाले खट्टर ने दस साल के मोदी सरकार द्वारा कराए गए विकास और हिंदुत्व के नाम पर अपने पक्ष में माहौल बनाने का पूरा प्रयास किया है वही कोंग्रेस वही किसान आंदोलन और पहलवानों से हुए दुर्व्यवहार आदि मुद्दों के साथ हो मोदी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर घेरने में लगी है । देखते 25 मई के मतदान के बाद सबको बेसब्री से इंतजार है चार जून का जब परिणाम आएंगे ।

कुरुक्षेत्र

बात कुरुक्षेत्र की करे तो यहां भी चुनावी समीकरण काफी रोचक है दरअसल यहां से भाजपा ने कोंग्रेस से भाजपा में आये नवीन जिंदल को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है , वही 2019 में यहां से भाजपा के नायाब सैनी विजयी हुए थे , दूसरी तरफ इंडी गठबंधन से यह सीट आम आदमी पार्टी को मिली है जिसमे आप ने सुशील कुमार गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है , इसके अलावा यहां इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी ताल ठौक रखी है ।

सोनीपत

सोनीपत के सियासी समीकरण की बात करे तो यहां से 2019 में कोंग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा को धूल चटाने वाले भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद कौशिक का भाजपा ने इस बार टिकिट काट दिया है इस बार भाजपा ने मोहन लाल बड़ौली को मैदान में उतारा है तो वही कोंग्रेस ने एक संत के तौर पर पहचान रखने वाले सतपाल बृह्मचारी को टिकिट देकर चुनाव को रोचक बना दिया है यहां पर दोनों प्रत्याशियो के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है ।

रोहतक

बात रोहतक की करे तो यहां से कोंग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को प्रत्याशी बनाया है तो वही भाजपा ने 2019 में जीते अरविंद शर्मा को एक बार फिर मैदान में उतारा है पिछला चुनाव भी इन्ही दोनों प्रत्याशियो के बीच था जिसमे दीपेंद्र हुड्डा चुनांव हार गए थे , इस बार यहां हुड्डा परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।

फरीदाबाद

हरियाणा औधोगिक नगरी के नाम से जानी जाने वाली फरीदाबाद सीट पर भाजपा ने फिर एक बार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को टिकिट दिया है तो वही कोंग्रेस ने गुर्जर समाज के बड़े नेता महेंद्र प्रताप को प्रत्याशी बनाया है , यह गुर्जर बाहुल्य सीट मानी जाती है , यहां पिछले दो बार से सांसद रहे कृष्णपाल सिंह के साथ एंटी इनकम्बेंसी देखी जा रही है देखने की बात होगी वह हैट्रिक लगा पाते है या नही…

गुरुग्राम

गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कोंग्रेस प्रत्याशी फ़िल्म अभिनेता राज बब्बर मैदान में है जिन्हें प्रचार के दौरान लोगो मे उन्हें देखने का भी काफी क्रेज नजर आता है वही भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को चौथी बार प्रत्याशी बनाया है , राव इंद्रजीत सिंह की क्षेत्र में मजबूत पकड़ बताई जा रही है ।

भिवानी-महेंद्रगढ़

हरियाणा की लोकसभा सीट भिवानी महेंद्रगढ़ की बात करते है यहां भाजपा ने पिछले दो बार के सांसद रहे धर्मवीर सिंह को एक बार फिर भरोसा जताया है , वही कोंग्रेस ने भी नए चेहरे पर दांव खेलते हुए राव दान सिंह को प्रत्याशी बनाया है जिनके प्रचार में राजस्थान विधानसभा से प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने पूरी ताकत लगा रखी है ।

सिरसा

सिरसा लोकसभा सीट से भाजपा ने सांसद सुनीता दुग्गल का टिकिट काटकर कोंग्रेस से भाजपा में आये अशोक तंवर को मौका दिया है , वही कोंग्रेस ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा को सिरसा से टिकिट दिया है , 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की सुनीता दुग्गल ने अशोक तंवर को तीन लाख से ज्यादा वोटो से हराया है उस दौरान अशोक तंवर कोंग्रेस के प्रत्याशी थे जिन्हें अब भाजपा ने टिकिट दिया है ,

हिसार

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट की भी बात कर लेते है यहां से सांसद चौधरी बृजेन्द्र सिंह के कोंग्रेस में जाने के बाद भाजपा ने राज्य में मंत्री और निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को मैदान में उतारा है तो वही कोंग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को टिकिट दिया है वही जेजेपी से रणजीत चौटाला के परिवार की नैना सिंह चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला के मैदान में आने से यहां मुकाबला काफी रोचक बन गया है ।

तो ये था हरियाणा की दस लोकसभा सीटों का सियासी समीकरण इसमे दो से तीन सीट ऐसी है जहां कह सकते है कांटे की टक्कर है वही कई राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है भाजपा इस बार सभी दस सीटो पर स्वीप करना आसान नही है , अब मतदान के बाद अब इंतजार है चार जून का …

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!