पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहार में घाटा वाला बालाजी के समीप मनरेगा के तहत चल रहे जोहड़ खुदाई के कार्य के दौरान, मिट्टी का टीला डहने से 10 मजदूर मिट्टी में दब गए जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मनरेगा श्रमिक ने बताया कि घाटा वाला बालाजी के समीप जोहड़ खुदाई का कार्य चल रहा है जहां रोजाना 60 से 65 मजदूर कार्य करने के लिए आते हैं। शनिवार को भी खुदाई का कार्य करने के पश्चात हाजिरी करने के लिए धूप होने के कारण टीले के पास खड़े हुए थे। अचानक से मिट्टी का टीला ढह गया । जिसमें करीब 10 मजदूर दब गए। अचानक से मिट्टी ढहने के कारण हड़कंप मच गया सभी श्रमिक घबरा गए। मैंने फोन से डाबला थानाधिकारी महेंद्र मीणा को सूचना दी, इसके बाद रामेश्वर मीणा व अन्य नरेगा श्रमिकों के साथ बिना समय गंवाए फावङे व हाथों से मिट्टी हटाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पांच महिलाओं सहित सभी घायलों को बाहर निकाला गया और राजकीय अस्पताल जीलो में भर्ती करवाया । जहां एक श्रमिक बुधराम यादव को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही अन्य श्रमिक फूलचंद यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसे पाटन रैपर कर दिया गया है।