देश मे सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद करीब आधा दर्जन चैनल्स और एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल में फिर एक बार मोदी सरकार की हैट्रिक बनने का अंदेशा बताया है , इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के अनुमानों पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि जनहित इसी में कि एग्जिट पोल का हाल 2004 की तरह हो।
ऐसा माना जाता है एग्जिट पोल के अनुमान के आस पास ही परिणाम आते है लेकिन राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एक तरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो।’ उल्लेखनीय है कि लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।
देश मे करीब एक दर्जन से ज्यादा टीवी चैनल्स और एजेंसियों ने अपने सर्वे में एनडीए के प्रचंड बहुमत का दावा किया है , इसे इंडिया गठबंधन सिरे से नकारते हुए चार जून तक इंतजार करने की कहता है देखते है चार जून को चुनांव आयोग द्वारा आने वाले परिणामो में क्या सामने आता है ।