Loading...

Stvnews Online

#एजुकेशन #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

आरबीएसई के दसवीं के प्रदेश परिणाम में सरकारी स्कूल की निधि रही अव्वल , शिक्षा मंत्री ने घर पहुंच कर किया सम्मान…

राजस्थान में आरबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणामो में फिर एक बार बेटी ने बाजी मारते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया , बूंदी के आलोंद कस्बे में रहने वाली निधि जैन ने यह मुकाम हासिल किया है , राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को निधि जैन का सम्मान करने उसके गांव पहुंचे जहां गांव में मंत्री के साथ खुली जीप में सवार होकर गांव में जुलूस भी निकाला ।
इस दौरान मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में स्थित निजी स्कूलों से कई बेहतर परिणाम सरकारी स्कूल के बच्चे दे रहे है…

इस दौरान पूरे मार्ग में छात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इसके बाद सरकारी स्कूल में जिले भर में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले 45 छात्र छात्राओं का शिक्षा विभाग की और से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में छात्रा सानिया खान को भी सम्मानित किया गया. इस वर्ष 10 वीं परीक्षा में जहां निधि जैन 99.67 अंक लेकर राजस्थान में टॉपर रही है वही यही की छात्रा सानिया खान ने भी 98.17 अंक लेकर प्रदेश के टॉपर विद्यार्थियों में जगह बनाई है….

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!