कोटा में ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई से जयपुर फ्लाइट से पत्नी और बेटे के साथ रजत पहुंचा था वहां से कोटा के लिए कार से निकले लेकिन शनिवार सुबह करीब चार बजे उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई जिसमें भीषण हादसा हो गया जिसमें कार में सवार अलवर निवासी 40 वर्षीय सीए रजत की मौके पर ही मौत हो गयी वही उनकी 38 वर्षीय पत्नी अनुभा और 9 साल का बेटा व चालक कुलदीप गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर चतरगंज गांव के निकट हुई, जब कार की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि दंपति ने जयपुर से किराये पर टैक्सी ली थी। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से अलवर जिले के रहने वाले रजत रस्तोगी (40) और अनुभा (38) शुक्रवार रात एक उड़ान से अपने बेटे के साथ मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हुए थे। यहां से उन्होंने किराए की टेक्सी कर कोटा के लिए रवाना हुए थे लेकिन रास्ते मे यह भीषण हादसा हो गया । रजत के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन अलवर ले गए ।