चुनावो में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर 21 दिन के लिए बाहर आये अरविंद केजरीवाल आज वापिस जेल जाएंगे , इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा आज वह राजघाट फिर हनुमान मंदिर फिर आप कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर 3 बजे जेल जाएंगे ।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज (2 जून) तिहाड़ जेल लौटना है. दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की जमानत याचिका पर आदेश सुनाने के लिए तारीख 5 जून रखी है.
गौरतलब है दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल ने चिकित्सा आधार पर सात दिन की जमानत मांगी है.जिस पर विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अध्यक्षता वाली अदालत ने केजरीवाल की लीगल टीम के विरोध के बाद 5 जून को आदेश सुनाने का फैसला लिया है. हालांकि वह शनिवार (1 जून) को ही फैसला सुनाने वाली थीं. क्योंकि केजरीवाल के जेल लौटने की सीमा 2 जून रविवार की थी.वहीं प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने केजरीवाल का याचिका का विरोध किया था.
फिलहाल एक बार फिर आज केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचेंगे ..