राजस्थान में कोटपूतली बहरोड जिले में जयपुर एसीबी ने कार्यवाही करते हुए बहरोड एसएचओ राजेश यादव को रिश्वत के रूप में आईफोन लेते हुए दबोच लिया है उनके साथ एक रीडर अजीत यादव को भी गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार ठगी के मामले में परिवादी को आरोपी बनाने की धमकी देकर आई फोन प्रो मैक्स की मांग की थी. हालांकि 15 हजार की नकदी बाद में देने की बात हुई थी.
पीड़ित ने एसीबी को दी शिकायत में बताया बताया की पुलिस थाना सदर बहरोड़ पर दर्ज प्रकरण में मदद करने और आरोपी नहीं बनाने की धमकी देकर राजेश कुमार उपनिरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी द्वारा एक आई-फोन दिलवाने और अजीत सिंह कानिस्टेबल, पुलिस थाना सदर बहरोड, जिला कोटपूतली-बहरोड़ द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिसपर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया. शनिवार को उप अधीक्षक पुलिस नीरज भारद्वाज द्वारा मय टीम के कोटपूतली-बहरोड़ में कार्यवाही करते हुए एक iphone रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है ।