Loading...

Stvnews Online

#Video #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर सलमान की हत्या की थी योजना ……चार शूटर गिरफ्तार

बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान पर हमला करने की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन चारों पर पाकिस्तान से AK47 मंगवाने का आरोप है, जिससे सलमान खान पर पनवेल में हमला करने और उनकी हत्या करने की प्लानिंग थी ,

पहले भी 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी उस दौरान बाइक सवार 2 युवकों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग की थी। इनमें से एक गोली अपार्टमेंट की बालकनी के नेट को चीरते हुए निकली थी । पुलिस जांच में फायरिंग करने वाले युवक बिश्नोई गैंग के शूटर बताए गए थे , हालांकि हेलमेट पहना होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन अपार्टमेंट के बाहर लगे CCTV कैमरों में वे फायरिंग करते नजर आए थे ,
वहीं फायरिंग करने का मामला उजागर होने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली थी। आरोपियों को ट्रेस करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से मोहम्मद चौधरी नामक शूटर को दबोचा। उसने कबूल किया कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने सलमान खान की सुपारी दी थी। उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे उपलब्ध कराए। सलमान खान की रेकी करने में भी मदद की थी।

सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग केस के बाद जहां पुलिस भी चौकन्नी हो गयी है वही रोजाना नए नए सनसनीखेज खुलासा हो रहे है , दबंग एक्टर सलमान के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने अपने गुर्गे तैनात कर रखे हैं ।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई मुख्य आरोपी बताए गए हैं. इनके अलावा गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा, रॉकी शूटर सहित 18 से ज्यादा आरोपियों के नाम हैं एफआईआर में लिखे गए है ,

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि सलमान खान की कार पर हमले की प्लानिंग चल रही है और इस बीच पुलिस ने 4 लोगों को धर दबोचा है। एएनआई की एक रिपोर्ट में जो चौकाने वाले खुलासे हुए हैं वो हैरान कर रहे है , खबर है कि कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार सदस्यों रेकी करके सलमान खान पर हमला करने की फिराक में थे। इसके अलावा हमला करने की प्लानिंग कर रहे 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा और गोल्डी बराड़ शामिल हैं। देखने वाली बात होगी कि इस केस में किस तरह का अपडेट आता है।

इससे पहले संपत नेहरा भी सलमान खान के मुंबई वाले घर से कुछ दूरी पर एक इमारत में किराए पर फ्लैट लेकर रुका था. इस दौरान उसे रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन जब उसे लगा कि पुलिस उसके पीछे है तो वह वहां से भाग निकला था ,

2

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!