जयपुर के चौड़ा रास्ता में बैंक वाली गली के बाहर दीवारो पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे नजर आए है , विधायक बाल मुकन्दाचार्य मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया ।
दरअसल जयपुर में चौड़ा रास्ता में बैंक वाली गली के बाहर दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए है , इस दौरान वहां से गुजर रहे विधायक बाल मुकन्दाचार्य की नजर उन पर पड़ी तो वह वही रुक गए और पूरी जानकारी लेकर अधिकारियों को भी इसके बारे में बताया , अब इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है वहा लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी है ।
उधर दूसरी तरफ विधायक बालमुकुंद आचार्य को धमकी भी मिली है . धमकी में उनको जयपुर शहर के क्षेत्र विशेषो में नहीं आने को लेकर चेतावनी दी गई है. इतना ही नहीं भगवाधारी की जगह अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही विधायक को गलियां भी दी गई हैं.
अब पुलिस इन दोनों मामलों में आरोपियो की ततपरता से तलाश में जुटी है ।