जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है सभी टीमें भी अपनी पूरी तैयारी में है ,वही भारतीय क्रिकेट फैंस को तो 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच में रोमांच के डबल डोज का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है ।
अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया इसी मैदान पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस स्टेडियम का निर्माण हाल ही में हुआ है. कंपलीट होने के बाद स्टेडियम की खूबसूरती देखने लायक है. भारत-पाक मुकाबले का वेन्यू बनने के बाद यह स्टेडियम चर्चा में बना हुआ है…..अब देखना होगा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम पुराना बदला लेने में कामयाब होती है या टीम इंडिया एक बार फिर यादगार जीत दर्ज करती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है। इस बार टूनामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है।