Loading...

Stvnews Online

#एजुकेशन #देश-दुनिया #राज्य

विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत …

अलवर महिला चिकित्सालय में संचालित आंचल मदर मिल्क बैंक में आज से विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत की गई , इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्लक्टर पुखराज सेन ने दीप प्रज्वलित कर के किया ।

अंतरराष्ट्रीय स्तनपान जागरूकता सप्ताह की शुरुआत आज अलवर में महिला चिकित्सालय में संचालित मदर मिल्क बैंक में की गई , कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पुखराज सेन द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज एक अगस्त से सात अगस्त तक स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है , जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है जिसमें सात दिन तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे , इसमे ए एन सी माताओ के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे और
पोस्टर व सलोगन सहित निबंध प्रतियोगिता के साथ ही जागरूकता रैली का आयोजन किये जाएंगे ।

प्रभारी मदर मिल्क बैंक डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि इस जागरूकता सप्ताह के तहत तिजारा में भी एक वर्क शॉप होगी , सीएचसी तिजारा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और उसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा ।

इस मौके पर जिला कलक्टर पुखराज सेन ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत आज हो चुकी है और इस विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत नवजात बच्चो में स्तनपान कितना महत्वपूर्ण है और इस मिल्क बैंक से अजमेर तक के अस्पताल तक दूध जाता है यह बड़ी उपलब्धि है , उन्होंने कहा की स्तनपान को सक्षम बनाना है और बदलाव लाना है , स्तनपान करने वाली महिलाओं को जागरूक करना जरूरी है क्योंकि नवजात शिशुओं को मां का दूध बड़ा कारगर साबित होता है

पिछले छह साल से चल रहे मदर मिल्क बैंक के मार्फ़त 16 हजार बच्चो को जीवनदान मिला है अब तक 26 हजार माताएं मदर मिल्क बैंक पहुंची है , इस दौरान पीएमओ डॉक्टर सुनील चौहान , नर्सिंग अधीक्षक राजपाल सिंह , सुषमा आहूजा , पूनम मलिक आदि मौजूद रहे ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!