Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

अलवर *झारखंड के जामताडा की तरह हरियाणा और राजस्थान में भी गैंग हुई सक्रिय…

अलवर *झारखंड के जामताडा की तरह हरियाणा और राजस्थान में भी गैंग हुई सक्रिय * झारखंड के जमताडा के बाद अब ठग्स ऑफ मेवात ने लगभग एनसीआर सहित पूरे देश में अपना जाल बिछा दिया है ,इसमे सेक्सटॉर्शन में लोगो को फंसा कर लाखो रु की ब्लैकमेलिंग की जाती है इसमे अधिकांश पीड़ित बदनामी के डर से पुलिस में मामला तक दर्ज नही कराते है , जिसके चलते इन शातिर अपराधियो के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे है

सेक्सटॉर्शन से लेकर ऑनलाइन ठगी के इस गोरखधंधो का जाल हरियाणा के नूहं मेवात से लेकर भरतपुर और अलवर में फैला है । दिल्ली एनसीआर और हरियाणा सीमा से लगते मेवात और उसके आसपास भरतपुर और अलवर जिले में साइबर ठगों ने अपना जाल बिछा रखा है , झारखंड के जमताडा के बाद अब यह ठग्स ऑफ मेवात के नाम से जाना जाने लगा है , किस तरह फँसाते है सेक्सोर्शन में सेक्सटॉर्शन से जुड़े शातिर ठग लोगो को नॉकरी लगाने , दोस्ती करने और अश्लील बातें करने के लिए मैसेज भेजते है

, सेक्सटॉर्शन मामले में सबसे पहले किसी लड़की के हाय का मैसेज आएगा , लिखा हुआ आयेगा आई एम पूजा ,मुझसे दोस्ती करोगे , बस थोड़ा सा रेस्पॉन्स मिलते ही एक लिंक भेज दिया जाता है जिसे क्लिक करते ही एक लड़की के न्यूड वीडियो आ जाता है जिसका बदमाश स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते है , फिर कुछ ही देर में उसे ब्लैकमेल करते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किसी खाते में पेटीएम या गूगल पेमेंट कराने के लिए दबाव बनाते है , पीड़ित इस मामले में बदनामी के डर से न तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराते है न ही किसी अपने को जिक्र कर पाते है जिसका फायदा बदमाश उठाते है फिर पैसे न मिलने पर बदमाश वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते है साथ ही पीड़ित में व्हाट्सअप या फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो भेजकर धमकाया जाता है ।

साइबर क्राइम में सेक्सोर्शन के अलावा ऑनलाइन ठगी के भे लगातार मामले बढ़ते जा रहे है जिसमे नॉकरी लगवाने , आर्मी ऑफिसर बन कर सामान बेचने और खुदाई में नकली सोने की ईंट दिखाकर टटलुबाजी भी एक ठगी का जरिया बन चुका है , गरीबो के एटीएम लेकर ट्रांजेक्शन करते है उसके बदले उन्हें कुछ पैसा देते है साइबर ठग कुछ अपने मिलने वाले या गांव के लोगो के अकाउंट की डिटेल्स , एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते है जिसके बदले वह उन्हें कुछ पैसे दे देते है , फिर बदमाश जाल में फंसे शिकार से इसी तरह के खातों में पैसे डलवाते है जिसमे से तुरन्त पैसे एटीएम से निकाल लिए जाते है , अन्य राज्यो से मंगवाते है सिम सबसे बड़ी बात इस साइबर ठगी के लिए ठग मोबाइल सिम विभिन्न राज्यो से मंगवाते है , इसके लिए जो ट्रक चालक है वह जब गुजरात ,आंध्रप्रदेश या कर्नाटक सहित दूर दूर जाते है वहां से उनके माध्यम से फर्जी सिम मंगवाई जाती है जिसके बदले बदमाश उन्हें एक सिम के तीन सौ से पांच सौ रु तक देते है , बदमाश इन सिम का इस्तेमाल एक या दो शिकार फ़साने के बाद सिम का इस्तेमाल नही करते ।

अलवर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया अलवर जिला पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए करीब 30 हजार विभिन्न राज्यो से मंगवाई गयी सिम को ब्लॉक करवाया है , यहां साइबर थाने की स्थापना की गई है ऑनलाईन ठगी में कार्यवाही करते हुए करीब 25 लाख रु की रिकवरी की गई , साथ ही सैकड़ो साइबर ठगों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!