Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

Alwar:लॉरेंस के नाम पर व्यपारी से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाला निकला व्यपारी का नोकर..

अलवर :एनईबी थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी लोरेन्स विश्नोई के नाम से धमकी देकर व्यपारी से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , इस मामले में मुख्य साजिश कर्ता व्यपारी का ही पुराना नोकर निकला ।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यपारी ओमप्रकाश जो दो सौ फिट रोड़ पर रुद्राक्ष मार्बल की दुकान पर मेनेजर था जिसने एनईबी थाने पर आकर रिपोर्ट दी थी की उसके पास व्हाट्सअप नम्बर से मैसेज आया , जिसमें मुझे से तीस लाख रूपये की मांग की तथा नही देने पर जान से मारने की धमकी दी और उसके नम्बर पर दुकान, मकान, स्वयं मेरी फोटो सहित हथियारों तथा गोलियों की फोटो भेजी आरोपी स्वयं को लारेन्स गैंग का बता रहा था।

इस पर मामला दर्ज कर सीओ अमित जैन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया , साइबर टीम से तकनीकी सहायता ली गयी , एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने आरोपियो की तलाश शुरू की , जिस पर टीम द्वारा फिरोती मांगने वाले शख्स की तलाश की ओर ईटावा उत्तर प्रदेश से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त रवि उर्फ नैना महावर प्रार्थी ओमप्रकाश की दुकान पर करीब 6 महिने पहले नौकरी करता था , चोरी के आरोप में रवि महावर को नोकरी से निकाल दिया था इसी बात को लेकर रंजिश रखते हुए उसने अपने साथी मनोज निवासी ईटावा युपी के साथ मिलकर व्यपारी को फोन कर लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताकर धमकी दी थी , दोनो आरोपियों को तत्काल 72 घंटे में गिरफ्तार किया

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!