Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

अलवर:सरस डेयरी में घी में सामने आया गड़बड़ झाला

अलवर:सरस डेयरी में घी में सामने आया गड़बड़ झाला

अलवर सरस डेयरी फिर एक बार सवालों के घेरे में है , कभी मिलावटी दूध तो कभी नकली दूध चेयरमैन रोजाना ऐसे मिलावटियो के खिलाफ कार्यवाही करते नजर आए लेकिन अब सब बातें गौण होती जा रही है इतना ही नही अब लगातार भृष्टाचार थमने का नाम नही ले रहा , सोमवार को सरस डेयरी से 149 सरस घी के टीन जीएसटी टीम ने विजयनगर से जब्त किए जबकि यह माल डेयरी से टपूकड़ा के लिए निकला था ।सरस डेयरी की साख बचाने का दम्भ भरने वाले चेयरमैन विश्राम गुर्जर क्यों खामोश है , कभी नकली और मिलावटिये दूध के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सुर्खियों में रहने वाले विश्राम गुर्जर क्यों शांत हो गए इस पर सवाल उठने लगे है ,पिछले दिनों भी डेयरी से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने चेयरमैन पर भृष्टाचार के आरोप लगाए थे ,

सरस डेयरी में कालाबाजारी की लगातार सांमने आ रही है शिकायते

सोमवार को फिर एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे डेयरी प्रबंधन पर मिलीभगत का संशय नजर आ रहा है , दरअसल सोमवार को सरस डेयरी से 149 घी के टीन टपूकड़ा ग्राम सहकारी समिति के लिए निकले थे ,बिल पर भी वही लिखा हुआ था , लेकिन यह घी अलवर के विजय नगर में प्लाट नम्बर 492 में यह घी उतारा जा रहा था , यह मकान किसी गुप्ता नाम के व्यपारी का बताया जा रहा है जो नगर परिषद के सामने घी व अन्य सामान बेचता है ,

एसजीएसटी विभाग ने शुरू की जांच

इस मामले की जानकारी मिलते ही एसजीएसटी टीम भी मौके पर पहुंची और तहकीकात की ,साथ ही माल की कालाबाजारी की आशंका के चलते माल को जब्त किया गया , अधिकारियों का कहना है जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो नियमानुसार दो गुनी पेनल्टी का प्रावधान है

मिली जानकारी के अनुसार डेयरी संघ के डायरेक्टर बन्ने सिंह जिस सोसायटी के नाम के बिल से घी उठाकर लेकर गए है है उस समिति के मांगपत्र ओर सचिव और अध्यक्ष के हस्ताक्षर फर्जी बताए जा रहे है , जबकि घी को लादेडा , माजरी गुर्जर ,जाट मालियर , बामन हेड़ी का है यह चारो समितियो के सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर के मांगपत्र के द्वारा घी उठाया गया है । आरोप है डेयरी प्रबंधन की मिलीभगत से यह खेल पिछले काफी समय से चल रहा है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!