अलवर:निलंबित सभापति बीना गुप्ता फिर पहुंची नगर परिषद ,आज भी सभापति चेंबर का नही खुला ताला
इंट्रो: अलवर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी को लेकर चल रही राजनौतिक उठापटक दूसरे दिन भी जारी रही मंगलवार एक बार फिर निलंबित पूर्व सभापति बीना गुप्ता नगर परिषद पहुंची और हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर सभापति की कुर्सी पर अपना हक जताया लेकिन सोमवार की तरह आज भी उनकी सुनने वाला कोई नही था यहां तक कि आज भी सभापति कक्ष पर ताला लटका रहा । बीना गुप्ता चेंबर के बाहर कुर्सी पर बैठी रही ।
हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर फिर जताया कुर्सी पर हक
पूर्व सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था और उनके खिलाफ नगर परिषद के तत्कालीन सचिव कुमार संभव अवस्थी से कथित मारपीट मामले में विभागीय जांच में दोषी पाया गया था जिसके बाद बीना गुप्ता को निलंबित कर दिया गया था साथ ही छह साल के लिए उनके निर्वाचन पर भी रोक लगा दी थी । बीना गुप्ता ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनोती दी थी , इसमे सभापति को राहत मिली , साथ ही हाईकोर्ट ने दो माह में डीएलबी और नगर परिषद को स्थिति स्पष्ट करने के भी निर्देश दिए लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कोई रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश नही की गई । बल्कि बीना गुप्ता के वार्ड 20 में पार्षद और सभापति के चुनाव कराने के आदेश आने के बाद बीना गुप्ता हरकत में आई और नगर परिषद की इस प्रक्रिया को गैर कानूनी बताया ।
इस मामले पर नगर परिषद प्रशासन का कहना है जैसे ऊपर से आदेश आएंगे उसी अनुरूप पालना कराई जाएगी ..