लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. मतदान से दो दिन पहले चुनाव-प्रचार समाप्त हो जाता है. जिस तरह मोदी 2019 के चुनांव के प्रचार के बाद केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाने गए थे अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनांव के प्रचार खत्म होते ही देश के दक्षिणी छोर पर स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घण्टे तक प्रवास पर रहेंगे वहां ध्यान पर रहेंगे । भाजपा से जुड़े कुछ लोगो का कहना है जिस स्थान पर प्रधानमंत्री ध्यान लगाएंगे उसका विवेकानंद के जीवन पर बड़ा प्रभाव था. उन्होंने कहा कि देशभर में घूमने के बाद विवेकानंद यहीं पहुंचे थे और यहां उन्होंने तीन दिन तक ध्यान लगाया था और एक विकसित भारत का सपना देखा था…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार से यहां स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे के प्रवास के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. वही इस मामले में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक प्रवास की अनुमति देने के खिलाफ आचार संहिता का हवाला देते हुए जिलाधिकारी के समक्ष याचिका दायर की.
वही भाजपा समर्थित एक नेता ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आध्यात्मिक प्रवास के लिए कन्याकुमारी को इसलिए चुना क्योंकि वह देश में विवेकानंद के दृष्टिकोण को साकार करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें यह विश्वास है कि चार जून को मतगणना होने के बाद वह तीसरी बार सत्ता में वापस लौटेंगे…
फिलहाल 4 जून को मतगणना होनी है जिसका पूरे देश को बेसब्री से इतंजार बना हुआ है ।