राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम बुद्धवार को जारी हो गए , इस परिणाम में बूंदी की छात्रा निधि जैन ने राजस्थान के परिणाम में मैरिट में प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्रा ने 600 अंकों में से 598 अंक हासिल किए हैं, जिसके साथ ही 99.67% प्रतिशत रिजल्ट रहा है। छात्रा को राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
दसवीं के परीक्षा परिणामो में बूंदी के आलोंद गांव की छात्रा निधि जैन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया , निधि के मैरिट में आने की खबर के बाद निधि के घर बधाई देने वालो की भीड़ लग गयी तो कोई लगातार निधि और उनके परिजनों को फोन पर बधाई दे रहा था , निधि को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी फोन पर बधाई और शुभकामनाएं दी तो वही स्थानीय शिक्षा अधिकारियों ने भी निधि जैन को बधाई दी ।
छात्रा निधि जैन ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी उसने पढ़ाई की। मां का कोरोना काल में निधन होने के बाद वो अकेली पड़ गई थी, छोटा भाई था, जिसे साथ लेकर पढ़ाई करती थी। पिता दुकान में चले जाते थे। स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद भी वो स्कूल में 15 से 20 मिनट देरी से घर से लौटती थी और स्कूल में अध्ययन करती थी। घर पर आने के बाद नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। उसके माता-पिता भी उसे पढ़ने के लिए पूरा सपोर्ट करते थे। निधि का सपना है कि वह आगे जाकर इंजीनियर बने और अपने परिवार का नाम रोशन करें।
बूंदी जिले में 10वीं क्लास में 15153 स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। इसमें से 13946 स्टूडेंट परीक्षा में पास हुए हैं। जिले का रिजल्ट 92.03% रहा, जबकि पिछले साल जिले में 86.4 परसेंट रिजल्ट रहा था। इस वर्ष जिले भर में बालिकाओं का रिजल्ट लड़कों से अधिक रहा।