लोकसभा चुनावों के परिणामो के बाद अब हार और जीत के कारणों पर विश्लेषण चल रहा है , इस चुनाव में भाजपा को उम्मीद थी कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या मे बने भव्य राममंदिर से भाजपा को बड़ा फायदा होगा लेकिन भाजपा के लिए यह दुर्भाग्य है कि जहां देश भर में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नही मिल पाए लेकिन भाजपा के लिये यह सबसे बड़ा झटका था कि भाजपा अयोध्या यानी उत्तरप्रदेश की फैजाबाद सीट से चुनांव हार गई ।
अब पूरे देश भर में अयोध्या यानि फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा की हार की चर्चा लगातार चल रही है , जहां 5 सौ साल बाद राम मंदिर बना और रामलीला अपने घर में लौटे , इस सीट पर भाजपा की हार ने सब कुछ चौका दिया है ।
लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलट फिर यदि कहीं देखा गया तो वह उत्तर प्रदेश है , जहां राज्य की 80 सीटों में से 2019 में 62 पर जीतने वाली भाजपा को इस बार सिर्फ 33 सीट ही मिल पाई है , तो वही 2019 में 5 सीट पाने वाली समाजवादी पार्टी ने यहां 37 सीट हासिल की हैं , कांग्रेस की स्थिति में भी सुधार देखा गया है 2019 में मात्र एक सीट पाने वाली कांग्रेस इस बार 6 सीट अपने नाम करने में सफल रही ।
उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन की चर्चा तो सब जगह हो रही है , इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या यानी फैजाबाद सीट को लेकर चल रही है , जाहिर है कि फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा और इंडिया गठबंधन को मिले वोटो का तुलनात्मक विश्लेषण उत्तर प्रदेश में हुए उलट फेर को समझने में मददगार हो सकता है , फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटे आती हैं , इनमें से विशेष रूप से अयोध्या विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह इस क्षेत्र से 4667 वोट से प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से आगे रहे बाकी सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की हार का मुंह देखना पड़ा ।
अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में हालांकि इस बार पिछले 2019 के चुनाव की तुलना में भाजपा की बढ़त प्रतिद्वंद्वी से कम रही , भाजपा को सबसे बड़ा झटका बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में लगा जहां पार्टी 29684 वोट से पीछे रही , 2024 के इस लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 54567 वोटो से हराया है ।
फैजाबाद की पांच विधानसभा क्षेत्र में मिले वोटो की अगर बात करें तो इसमें जो पांच विधानसभाए हैं जिनमे अयोध्या और रुदौली , मिल्कीपुर , बीकापुर और दरियाबाद है इसमें अयोध्या में भाजपा को 1लाख4671 वोट मिले वही इंडिया गठबंधन को 1 लाख 4 वोट मिले तो वहीं रुदौली में 92410 वोट बीजेपी को मिले और 104113 इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को वोट मिले , मिल्कीपुर की बात करें तो यहां भाजपा को 87879 वोट मिले हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को 95612 वोट मिले हैं , बीकापुर से 92859 भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले तो इंडिया गठबंधन को 122543 वोट मिले है , दरियाबाद क्षेत्र के अगर बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी को 121183 वोट मिले तो वही इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी को 131 277 वोट मिले ।
इन चुनाव में समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन के बैनर पर चुनाव लड़े अवधेश प्रसाद विजय रहे हैं और भाजपा के लल्लू सिंह चुनाव हार गए हैं कुल मतों की अगर बात करें तो अवधेश प्रसाद को यहां से 554289 वोट मिले हैं और भाजपा के लल्लू सिंह को 499722 वोट मिले इस तरह समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद 54567 वोटो से विजय हुए