Loading...

Stvnews Online

#Video #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य #वायरल विडियो

अयोध्या की हार , भाजपा प्रत्याशी की एक गलती बनी वजह…

राम नगरी अयोध्या के नाम पर पूरे देश मे दम भरने वाली भाजपा आखिर अयोध्या (फैजाबाद)से ही हार गई ,मथुरा, न काशी, अबकी बार अवधेश पासी” समाजवादी पार्टी (सपा) का यह नारा अयोध्या में भाजपा के राम मंदिर के दांव पर भारी पड़ा और राम नगरी की सीट भगवा पार्टी के हाथ से चली गई।लेकिन आखिर ऐसे क्या कारण बने की भाजपा के लल्लू सिंह क्यों चुनांव हार गए और सपा प्रत्याशी अवधेश ने जीत दर्ज की , डालते है एक नजर

फैजाबाद में अब तक हुए चुनावो में पहली बार कोई अनुसूचित जाति का प्रत्याशी जीता है , अब भाजपा मंथन में जुटी है आखिर कहा चूक हुई कि अयोध्या ही हार गए , दरअसल हार का कारण भी भाजपा के प्रत्याशी लल्लू सिंह ही है जिनका एक बयान उनके लिए और भाजपा के लिए भारी पड़ गया , दरअसल लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक लल्लू सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, इस वीडियो में वह ये कह रहे थे कि भाजपा 400 पार गई तो देश के संविधान में संशोधन किया जा सकता है। लल्लू सिंह की एक ये बड़ी गलती ने उनसे अयोध्या छीन ली। हालांकि भाजपा नेताओं के सविंधान संशोधन के बयान देश मे अन्य क्षेत्रों से भी आये थे

यह मुद्दा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना रहा, जिसपर विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया , भाजपा के खिलाफ एक सविंधान खतरे में और आरक्षण खत्म कर देने जैसे कैम्पेन चलाकर इस मुद्दे का विपक्ष ने भरपूर फायदा उठाया , जिसके चलते सिर्फ अयोध्या ही नही इसका नुकसान भाजपा को सिर्फ अयोध्या ही नही देश मे अनेको सीटो पर देखने को मिला जिसका परिणाम यह आया कि भाजपा पूर्ण बहुमत भी प्राप्त नही कर पाई ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!