लोकसभा चुनावो के नतीजे आने के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन लगातार बैठके कर रहा है , इंडिया गठबंधन भी लगातार प्रयास में है किसी भी तरीके से एनडीए में दरार आये और भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल न कर पाए लेकिन इंडिया गठबंधन अपने ही सांसदों को नही रोक पा है ।
राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराकर इंडिया गठबंधन से जुड़ी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की , लेकिन इसी बीच हनुमान बेनीवाल के सामने आए बयान ने सबको चौका दिया है ।
हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. इंडिया गठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है. इस कारण मेरी इंडिया गठबंधन से नाराजगी है, लेकिन मैं बीजेपी के साथ भी नहीं जा रहा हूं. सूत्रों की माने तो हनुमान बेनीवाल कल एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं. इंडिया गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन में हूं, कल क्या होगा किसी को भरोसा नहीं. बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि मैं बीजेपी के साथ नहीं जाउंगा. इंडिया के साथ ही रहूंगा….
आपको बता दे हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के गठबंधन पर चुनांव लड़ा और जीत हासिल की थी , लेकिन किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ लिया था ।