Alwar: बस और कार की टक्कर में दो की मौत, टक्कर के बाद दोनों गाड़िया पलटी
अलवर-राजगढ़ रोड दादर के समीप टोल टैक्स पर लोक परिवहन बस व कार में भिड़ंत हो गई। जिससे बस मौके पर पलट गई। बस में सवार 1 महिला व एक बालिका की मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर घायल है कुल 20 सवारी घायल हुई हैं। बस में करीब 50 सवारी बैठी हुई थी।
बस में सवार यात्रियों ने बताया अलवर से रैणी रामपुरा जा रही थी। अलवर से ही बस फुल भरी थी। अलवर शहर से कुछ किलोमीटर चलने के बाद जयंती फैक्ट्री के पास सामने से आ रही कार व बस की भिडंत हो गई। जिससे बस व कार दोनों पलट गई। बस में बैठी दो सवारियों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक घायल हुए हैं। जिनका अलवर जिला अस्पताल में इलाज जारी है एक्सीडेंट के बाद चीख पुकार मच गई। सवारियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। कुछ सवारियों के सिर फूट गए। कइयों को फ्रैक्चर भी हैं। कुछ ही मिनट के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को अस्पातल भेजा गया। बाद में पुलिस मौके पर आई। कार व बस को थोड़ा साइड में कराकर रोड जाम खुलाया गया इस एक्सीडेंट में महिला सुनीता और एक बालिका ट्विंकल की उपचार के दौरान मौत हुई है। अभी उनके परिजनों को सूचना दी है। अस्पताल में भी घायल व मृतकों के परिजनों की चीख पुकार रही। कई घायलों के परिजन ढूंढ़ने में लगे थे। जिनकी मौत हो गई। उनके परिजन बिलखने लगे थे। घटना को लेकर पता चला कि कार रांग साइड थी। जिसे बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हुआ वही इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राजेश शर्मा ने बताया कि बस और कार की भिड़ंत होने से बस मौके पर पलट गई जिसमें यात्री घायल हुए हैं सभी को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है और दो लोगों की मौत होने पर उनके शव को जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच की जा रही है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया है