#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य

एक महिला सहित दो बच्चो की हत्या कर लाश कुएं में फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने 24 घण्टे में किया मामले का पर्दाफाश..

Spread the love
अलवर एक महिला सहित दो बच्चो की हत्या कर लाश कुएं में फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने 24 घण्टे में किया मामले का पर्दाफाश.. अलवर जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुराने अलवर दिल्ली हाईवे पर बख्तल की चौकी के पास 12 फरवरी को एक कुएं में तीन लाश मिली थी जिसमे एक महिला और दो बच्चे थे जिसमें एक लड़की और एक लड़का जो महिला के ही बच्चे थे , मामला संगीन था क्योंकि शवो के हाथ बंधे हुए थे और जीभ बाहर निकली हुई थी , वही बच्चो की कमीज पर राजस्थान मदरसा बोर्ड लिखा था जिससे लगा यह मेव मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते है , प्रथम दृष्टया ही लग गया था मामला हत्या का है और हत्या कर शवो को यहां फेंका गया है ,पुलिस ने शवों को निकलवाकर सामान्य चिकित्सालय मोर्चरी भिजवाया और मामले की जांच शुरू की , लेकिन पुलिस टीमो ने ततपरता से काम करते हुए इस सामूहिक हत्या कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया , बताते है क्या है पूरा मामला…. एसपी आनन्द शर्मा ने बताया 12 फरवरी सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को बख्तल की चौकी के पास एक कुएं में शव पड़े होने की जानकारी मिली , जिसपर पुलिस ने तुरन्त मौके पर जाकर देखा तो कुएं के जाल से अंदर की तरफ एक शव लटका हुआ था जो एक बच्ची का था पुलिस ने उसे बाहर निकाल कर जब कुएं में झांक कर देखा तो अंदर दो शव और पड़े थे । मौके पर जेसीबी को बुलाकर जाल को तोड़ा गया और कुएं से दोनो शवो को निकाला गया , शवो के हाथ बंधे हुए थे , मुहं में कपड़ा ठूंसा हुआ था , महिला ने मैक्सी पहन रखी थी और बच्चो ने राजस्थान मदरसा बोर्ड की ड्रेस पहन रखी थी , मौके पर सीओ सिटी नारायण सिंह सहित तीन थानों का जाब्ता भी मौजूद था , पुलिस ने एफएसएल टीमो को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और एसपी ने मृतकों की शिनाख्ती के लिए टीमो का गठन किया , आसपास के जिलों में भी इसकी जानकारी साझा की गई , आस पास के मदरसों से भी बच्चो के बारे में जानकारी जुटाई गई । पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और टावर की रेंज में आने वाले मोबाइल नम्बर भी तलाशे , चूंकि शव करीब तीन से चार दिन पुराने लग रहे थे जिससे जो दो शव कुएं में पानी मे थे वह गलने लगे थे । पुलिस के लिए हत्यारे को ढूंढना किसी चुनोती से कम नही था .. आखिर पुलिस को सुराग हाथ लगा अलवर के धौली दूब स्थित एक मदरसे से कक्षा तीन में पढ़ने वाला दिलशान जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष थी और उसकी बहन सपीना अनुपस्थित मिले ,ये बच्चे अपनी मां के साथ ट्रांसपोर्ट नगर के पास किराए का कमरा लेकर रहते थे , मृतक महिला का नाम फरमिना पत्नी जैकम जो रामगढ़ के पुंठी की रहने वाली थी , मृतका फरमिना का पीहर किशनगढ़ बास का ठटेड़ा गांव था इसने 15 साल पहले रामगढ़ के पुंठी निवासी जैकम से प्रेम विवाह किया था , जैकम ड्राईवरी करता था 2019 में जैकम की मौत हो गयी थी , जैकम का शव हरियाणा के बावल में ट्रक के अंदर संदिग्ध अवस्था मे मिला था । उसके बाद पत्नी फरमिना अपने बच्चो के साथ अलवर में ट्रांसपोर्ट नगर के पास किराए के कमरे में आकर रहने लगी थी । एसपी आनन्द शर्मा ने बताया पुलिस छानबीन यह भी सामने आया कि महिला के किसी इसराइल नामक व्यक्ति से अवैध सम्बंध थे ,इसराइल की वजह से ही फरमिना अलवर में आकर रहने लगी थी , दोनों मिलकर अवैध काम भी करते थे , इसराइल के खिलाफ एनईबी और एमआईए थाने में पांच अलग अलग मामले दर्ज है , सेक्सटॉर्शन और हनीट्रैप मामले में इसराइल और फरमिना जेल भी जा चुके थे , दोनों मिलकर पहले लोगो को फँसाते थे फिर रुपये ऐंठते थे , आरोपियो ने दो मामलो में साढ़े सात लाख रु की ठगी की थी , इसराइल एक मामले में फरार चल रहा था । आरोपी इसराइल को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि 6 फरवरी को उसने फरमीना के घर पहुंच कर नशीला प्रदार्थ मिलाकर सबको कोल्डड्रिंक पिलाई , जिसके बाद अचेत होने के बाद तीनों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी उसके बाद वह शवो को वही छोड़कर चला गया था , यह शव पांच दिन तक उसी घर मे पड़े रहे उसके बाद इसराइल दस फरवरी की रात को एक गाड़ी लेकर वहां पहुंचा उसमें तीनो शवो को लेकर बख्तल की चौकी के पास सुनसान जगह पर सड़क किनारे एक कुएं में शवो को डालकर भाग निकला , कुएं पर जाल लगा था जिसमे थोड़ा हिस्सा खुला हुआ था , जिसमे से दो शव तो उसने कुएं में आसानी से डाल दिए थे लेकिन जब लड़की का शव कुएं में डाल रहा था जाल की वजह से शव उसमें अटक गया और वह लटका रह गया , इसराइल ने जाल पर कुछ पत्थर रख दिये ताकि वह लटका हुए शव पर किसी की नजर न पड़े लेकिन 12 फरवरी आखिर कुएं के जाल में लटके शव को लोगो ने देखकर पुलिस को सूचना दी थी । पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इसराइल ने फरमिना को इसलिए मारा क्योंकि वह इसराइल को छोड़कर किसी और व्यक्ति के सम्पर्क में आ गयी थी जिस वजह से इसराइल ने इस ख़ौफ़नाक वारदात को अंजाम दे डाला , पुलिस अब जैकम के परिजनों के बयान के आधार पर 2019 में हुई जैकम कि संदिग्ध मौत पर भी अनुसंधान करेगी कि कही जैकम की हत्या में भी इसराइल का हाथ तो नही है । फिलहाल हत्यारा सलाखों के पीछे पहुंच गया है पुलिस टीम को बधाई जिन्होंने ततपरता से मामले का खुलासा किया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!