सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) से एक के बाद एक नई खुशखबरी सामने आ रही है , गुरुवार को 5 शावक कैमरे में ट्रैप हुए हैं। इनमें से चार शावक बाघिन एसटी-22 के हैं और एक शावक बाघिन एसटी-12 का बताया जा रहा है इससे दो दिन पहले भी एसटी 27 अपने दो शावकों के साथ नजर आई थी ।
वर्ष 2008 से अब तक सरिस्का के इतिहास में दूसरी बार किसी बाघिन ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है। चार वर्षीय एसटी-22 तालवृक्ष रेंज में निवास करती है। इसके साथ चार शावकों की तस्वीर सरिस्का में लगे कैमरे में कैद हुई है। शावकों की उम्र तीन माह की है। बाघिन एसटी-22 पहली बार मां बनी है। यह एसटी 10 की बेटी है। पिछले 3 माह में 10 शावक कैमरे में ट्रैप हुए हैं। ऐसे में अब सरिस्का में बाघों की संख्या 40 हो गई है। जिनमें 11 बाघ, 14 बाघिन व 15 शावक है।
अब 7 नए शावकों के आने से बाघों की कुल संख्या 40 हो गई है. बता दें कि 2003 में सरिस्का बाघों से वीहिन हो गया था. 2008 में रणथंभौर (Ranthambore National Park) राष्ट्रीय उद्यान से नए बाघ लाए गए, जिसके बाद से लगातार यहां बाघों की संख्या बढ़ रही है. इससे लोगों में खुशी की लहर है.