#अध्यात्म #देश-दुनिया #राज्य

त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा 9 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व 2024 के तहत होंगे अनेको धार्मिक आयोजन…

Spread the love

त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा 9 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व 2024 के तहत होंगे अनेको धार्मिक आयोजन…

त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति अध्यक्ष महंत जितेंद्र खेड़ापति ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया संस्था द्वारा 9 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व 2024 की तैयारियां की जा रही है , खेड़ापति ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री त्रिपोलिया महादेव अलवर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व जोरशोर से मनाया जाएगा , यह आयोजन 2 मार्च से दस मार्च 2024 तक चलेंगे ।

 

महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया 2 मार्च को लाल दरवाजा गणेश जी मन्दिर होपसर्कस पर गौरी गणेश पूजन व निमंत्रण के साथ इसकी शुरुआत होगी , वही 4 मार्च को जगन्नाथ मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो होपसर्कस ,पंसारी बाजार होते हुए अभय समाज कथा स्थल पर पहुंचेगी जहां तीन दिवसीय पशुपतिनाथ कथा महात्म का शुभारंभ होगा जिसमे आचार्य दीपक अवस्थी कथा वाचन करेंगे , इसके बाद 7 मार्च को शाम सवा चार बजे जयकृष्ण क्लब से नगर भृमण निकाला जाएगा जो ज्योतिबा फूले सर्किल से होता हुआ त्रिपोलिया महादेव मंदिर पहुंचेगा , इसी कड़ी में महिला मंडल द्वारा 9 मार्च को रात्रि सवा आठ बजे त्रिपोलिया महादेव मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।
इसका समापन पर त्रिपोलिया महादेव मंदिर में खप्पर एवं नाथ पूजा के साथ होगा ।

प्रेसवार्ता के दौरान प्रतापगढ़ के संत रामशरण दास , डॉ सुभाष अग्रवाल ,जयशिव गुप्ता ,अंजली गुप्ता ,वैभव शर्मा आदि भी मौजूद थे 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!