अलवर
अलवर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अलवर में मोतीडूंगरी के पास अपने कार्यालय का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया , इस दौरान पूर्व सांसद ,तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी , डॉक्टर जसवंत यादव सहित अन्य भाजपा विधायक ,पूर्व विधायक और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ,
इस दौरान यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा देश मे चारो तरफ मोदी जी के द्वारा दस सालों में कराए गए कामो की तारीफ हो रही है , हर क्षेत्र में विकास हुआ है , भाजपा सबका साथ ,सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है , उन्होंने अलवर के विकास का भी आश्वासन दिया , इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल की अशोक गहलोत का आरोप है कि जो कोंग्रेस नेता जो भाजपा में गए उनपर ईडी और आयकर विभाग का दबाव है , इस पर यादव ने कहा गहलोत जी अपना मुंह बंद ही रखे तो बेहतर होगा …
कर्यालय के उद्घाटन के बाद भूपेंद्र यादव काफिले के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाजारों से पैदल मार्च निकाला , इस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे , बाजारों में फूलमालाओं से और पुष्पवर्षा कर भूपेंद्र यादव का भरपूर स्वागत हुआ ,
अशोका सिनेमा के पास जिला पुरुषार्थी समिति के द्वारा भूपेंद्र यादव का स्वागत किया गया जिसमें पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा , जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा , अभिषेक तनेजा , महेश खत्री सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।
भूपेंद्र यादव का काफिला ढाई पैड़ी होते हुए भृतहरि धाम के लिए निकला , रास्ते मे उमरैण ,अकबरपुर में भी यादव का स्वागत हुआ , नटनी का बारा पर रुककर उन्होंने रूपारेल नदी को देखा और विधायक संजय शर्मा ने इस दौरान पानी की किल्लत पर भी चर्चा की ।
भृतहरि धाम पहुंच कर भूपेंद्र यादव ने आशीर्वाद प्राप्त कर सभा को भी सम्बोधित किया ।