Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

अलवर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अलवर में मोतीडूंगरी के पास अपने कार्यालय का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया…

अलवर

अलवर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को अलवर में मोतीडूंगरी के पास अपने कार्यालय का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया , इस दौरान पूर्व सांसद ,तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी , डॉक्टर जसवंत यादव सहित अन्य भाजपा विधायक ,पूर्व विधायक और पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ,

इस दौरान यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा देश मे चारो तरफ मोदी जी के द्वारा दस सालों में कराए गए कामो की तारीफ हो रही है , हर क्षेत्र में विकास हुआ है , भाजपा सबका साथ ,सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है , उन्होंने अलवर के विकास का भी आश्वासन दिया , इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल की अशोक गहलोत का आरोप है कि जो कोंग्रेस नेता जो भाजपा में गए उनपर ईडी और आयकर विभाग का दबाव है , इस पर यादव ने कहा गहलोत जी अपना मुंह बंद ही रखे तो बेहतर होगा …

कर्यालय के उद्घाटन के बाद भूपेंद्र यादव काफिले के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाजारों से पैदल मार्च निकाला , इस दौरान वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे , बाजारों में फूलमालाओं से और पुष्पवर्षा कर भूपेंद्र यादव का भरपूर स्वागत हुआ ,

अशोका सिनेमा के पास जिला पुरुषार्थी समिति के द्वारा भूपेंद्र यादव का स्वागत किया गया जिसमें पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा , जिला अध्यक्ष कुलदीप कालरा , अभिषेक तनेजा , महेश खत्री सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे ।

भूपेंद्र यादव का काफिला ढाई पैड़ी होते हुए भृतहरि धाम के लिए निकला , रास्ते मे उमरैण ,अकबरपुर में भी यादव का स्वागत हुआ , नटनी का बारा पर रुककर उन्होंने रूपारेल नदी को देखा और विधायक संजय शर्मा ने इस दौरान पानी की किल्लत पर भी चर्चा की ।

भृतहरि धाम पहुंच कर भूपेंद्र यादव ने आशीर्वाद प्राप्त कर सभा को भी सम्बोधित किया ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!