कैसर गंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह इस बार यहां से भाजपा के प्रत्याशी बनाये गए है , गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के काफिले के एक वाहन ने तीन बच्चों को रौंदा दिया, जिसमें 2 लड़को की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे बच्चे को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है इस काफिले में स्वयं कर करण सिंह भी शामिल थे लेकिन वह रुके नही , मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार, जिसपर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है वह कब्जे में ले ली है.
हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि जिस कार से टक्कर हुई है उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, जिस बाइक पर युवक सवार थे वह भी बुरी तरह से टूट गई है. अब पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान रेहान खान (17) और शहजाद (24) साल के रूप में हुई है. मृतकों के परिजन ने बताया है कि दोनों बाइक से दवा लेने गए थे तभी रास्ते में सामने से आ रही फार्च्यूनर कार ने दोनों को बुरी तरह से रौंद दिया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.