भीलवाड़ा की एक अदालत में उस समय हड़कंप मच गया, जब चोरी के मामले में जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में जज की ओर चप्पल फेंकी दी.इसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया , मौके पर वकील और भारी भीड़ जमा हो गई , घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाल राजपाल सिंह सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुलजिम को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
दरअसल चोरी के मामले में इस विचाराधीन कैदी की जमानत पर सुनवाई की जा रही थी.जैसे ही अगली तारीख मिली वह भड़क गया और गुस्से में जज पर अपनी चप्पल उतार कर फेंक दी …
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्माइल ‘प्रताप नगर थाने के एक चोरी के मामले में 3 साल से जेल में में बंद है , कोर्ट में मामला विचारधीन चल रहा था. जमानत के लिए 5 बार याचिका दी थी लेकिन हर बार सुनवाई के दौरान उसे तारीख मिल रही थी जिससे वह व्यथित था और उसने इस हरकत को अंजाम दिया ।
अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ मजिस्ट्रेट द्वारा मामला दर्ज कराया जाएगा फिर उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।