04

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल 15 नवंबर का है, जो अब वायरल हो रहा है. इसमें पीड़ित का नाम आशीष परते है. आशीष कोतवाली थाना इलाके के बासपानी में रहता है. उसे बैतूल के आदतन बदमाश और उसके साथ घर से एक अंजान कमरे में ले आए. उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को उल्टा लटकाकर नग्न किया और लकड़ी, बेल्ट, चप्पल से पीटा.