पिछले दिनों राजस्थान पार्टी बीएपी के राजकुमार रोत के भाजपा में जाने की अटकलों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विराम देते हुए
कहा है कि हमने कभी आदिवासी पार्टी से गठबंधन की बात नहीं की और हम कभी सोच भी नहीं सकते कि जो कभी भी समाज को तोड़ना चाहते हैं, हम उनके साथ जाएं…
दरअसल भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन ने राजकुमार रोत के जरिए आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश की थी. राधामोहन अग्रवाल ने कहा था, “राजकुमार रोत युवा होने के नाते यह कोशिश कर रहे हैं कि वे आदिवासी समाज में कोई जागरूकता लाएं. लेकिन यह सिर्फ भाजपा के साथ आकर ही संभव है. आदिवासी समाज के लिए जो काम भाजपा ने किया है, वह कोई और नहीं कर सकता. यह बात देर सवेर राजकुमार रोत भी समझेंगे.”
प्रभारी के इस बयान के बाद राजकुमार रोत के भाजपा में जाने की अटकलें शुरू हो गयी थी इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी स्पष्ट शब्दों में कह दिया हम समाज को तोड़ने वालों के साथ कोई गठबंधन नही करते ।
वही बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने राधामोहन अग्रवाल के बयान पर कहा कि वे मुझे बड़ा नेता नहीं बना सकते. मुझे नेता पहले चोरासी और फिर बांसवाड़ा डूंगरपुर की जनता ने बनाया है.
जब राधामोहन अग्रवाल प्रभारी बने है उनके बयानों को लेकर चर्चाएं बनी रहती है ।