बात भिवाड़ी में आठ दिन पहले हुई ज्वैलर्स से लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही एक आरोपी पहले ही दिल्ली में सरेंडर कर चुका है अभी तीन अन्य बदमाशो की तलाश में पुलिस टीमें जुटी है लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने भिवाड़ी के सरकारी तंत्र पर भी सवाल उठाए है यहां कहने को तो ढाई लाख रु के सी सी टीवी कैमरे लगाए गए है लेकिन बीड़ा की लापरवाही से मेंटीनेंस के अभाव में अधिकांश बंद पड़े है जिससे आए दिन होती वारदातो के बाद आरोपियों को पकड़ने पुलिस को इन कैमरों का लाभ नहीं मिल पाता ,इस कांड को खोलना भी शायद पुलिस के लिए मुश्किल हो जाता अगर लूट के समय शोरूम में लगे कैमरे में एक बदमाश की शक्ल नजर नहीं आती है ।
भिवाड़ी करीब आठ दिन पहले सेंट्रल मार्केट में एक बड़ी वारदात हुई जहां एक ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात हुई और बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग में शोरूम मालिक जय सिंह सोनी की मौत हो गई , साथ ही एक गार्ड अजान सिंह भी गोली लगने से घायल हो गया था , इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी , सफेद रंग की कार में आए पांच नकाबपोश बदमाश बहुदरगढ़ होते हुए दिल्ली की तरफ भाग निकले थे , पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का चारो तरफ से दबाव बना हुआ था , धरने प्रदर्शन भी हुए नेताओ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी , प्रदेश स्तर के पुलिस के आला अधिकारी भी भिवाड़ी में डेरा डाले हुए थे , पुलिस के लिए अपराधियों के पकड़ना आसान नहीं था लेकिन इस पूरे घटनाक्रम शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश के नकाब उतर जाने से उसका चेहरा उजागर हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और भिवाड़ी पुलिस ने भी आसपास के जिलों और राज्यो की पुलिस से संपर्क कर बदमाशो की तलाश शुरू की , बदमाश की फोटो वायरल होने के बाद बदमाश भी दहशत में आ गया , बदमाश ने आखिर दिल्ली स्पेशल पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया जिसकी सूचना भिवाड़ी पुलिस को दी गई जिससे पुलिस ने राहत महसूस की , यह बदमाश जिसका नाम प्रीत उर्फ गोलू है वह दिल्ली का रहने वाला है जिसका चाचा दिल्ली पुलिस में है उसके कहने पर ही सिरेंड़र किया था , जिसे भिवाड़ी पुलिस दिल्ली से अपने साथ लेकर आई इसके बाद पुलिस को प्रीत से शेष सभी चार बदमाशो की भी जानकारी मिल गई थी पुलिस के सामने आ चुका था की इस कांड में फरार चल रहे अन्य बदमाश अजय कादयान , अतुल राठी ,अनिल और अजय उर्फ गोलू है , जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग दिशाओं में टीम लगाई गई थी जिसकी मॉनिटरिंग एडीजी क्राइम दिनेश एम एन , रेंज आईजी अनिल टांक ,एसपी ज्येष्ठा मेत्रई ,एएसपी अतुल साहु , तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह कर रहे थे ..
आखिर पुलिस टीम को एक और सफलता हाथ लगी टीम ने अनिल नाम के एक और बदमाश हरियाणा के हांसी से गिरफ्तार किया है अनिल की कार का इस्तेमाल किया गया था और वह स्वय कार चला रहा था , पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है , बताया जा रहा अनिल ने गिरफ्तारी के बाद रास्ते में टॉयलेट जाने के बहाने उतर कर भागने का प्रयास किया तब वह भागते वक्त वह गड्डे में गिर गया जिससे उसके पैर में फ्रेक्चर हुआ खैर यह तो पुलिस का अंदाज भी है ।
अभी पुलिस शेष तीन आरोपियों अजय कायदान ,अजय उर्फ गोलू और अतुल राठी की तलाश में जुटी है , यह एक ऐसी वारदात है जिससे व्यपारियो में अभी भी खौंफ बना हुआ है , इसके लिए सिस्टम को भी सुधारने की आवयश्कता नजर आती है यहां करीब ढाई करोड़ के अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे तो लगे हुए है लेकिन बीड़ा की बड़ी लापरवाही इसकी मेंटीनेंस न होने के चलते अधिकांश कैमरे बंद पड़े है , सिस्टम में सुधार की आवयश्कता पुलिस महकमे भी है क्षेत्र में गश्त के साथ नाकेबंदी में सख्ती नजर नहीं आती , इस खबर में इतना ही दीजिए इजाजत