यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की बताई जा रही है , शुक्रवार को एक फौजी जब कुछ बच्चो के समक्ष देशभक्ति प्रस्तुति दे रहे थे , उनके हाथ मे तिरंगा था , इसी दौरान फौजी स्टेज पर गिर जाते है झंडा भी हाथ से छूट जाता है लेकिन बच्चे उसे इसे परफॉर्मेंस का पार्ट समझ रहे थे और लगातार तालिया बजा रहे थे उन्हें नही पता था कि उन्हें कॉर्डियक अरेस्ट आया है जिससे उनकी मौत हो गई है ।
बताया जा रहा है घटना के वक्त वह योग केंद्र में मां तुझे सलाम… देशभक्ति गीत पर वह स्टेज परफॉरमेंस दे रहे थे , युवाओं को योग से जोड़ने के लिए स्टेज पर देशभक्ति गाने पर बलविंदर सिंह छाबड़ा हाथ में तिरंगा लेकर बच्चो में देशभक्ति का जोश भर रहे थे दे , लेकिन इसी बीच वह अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। हाथ से तिरंगा छूटकर जमीन पर गिरा तो पास खड़े सख्श ने थाम लिया। वह काफी देर तक मंच पर मूर्छित पड़े रहे, लेकिन लोग उनकी परफॉर्म समझकर पहले की तरह ही तालियां बजाते रहे। बाद में जब पास खड़े शख्स ने उठाने की कोशिश की तो पता चला वह तो बेसुध हैं। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।