Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

दौसा बीजेपी की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने दिया स्तीफा ?

राजस्थान में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन में 11 सीटे भाजपा के हाथ से निकल गयी है जिसमे दौसा की सीट भी शामिल है जहां से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा को जिताने में पूरी ताकत लगा दी थी , मंत्री किरोड़ी ने यहां तक एलान कर दिया था कि दौसा से भाजपा हारती है तो वह अपने पद से स्तीफा दे देंगे , अब हार के बाद मंत्री ने पद से स्तीफा देने के संकेत दिए है। किरोड़ी लाल ने एक्स पर लिखा- रघुकुल रीत सदा चली आई…
प्राण जाए पर बचन न जाईं।

दरअसल डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जहा जहा प्रचार किया उन 11 सीटों पर जीत का दावा किया था , इसमें सात सीटों में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की झालावाड़ सीट भी शामिल है। दुष्यंत इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। मीणा ने कहा, “मैंने 11 सीटों पर मेहनत की. सात पर ज्यादा की. अगर सात सीटों में से एक भी बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और लोगों को पानी पिलाता रहूंगा। वो सात सीटें भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झालावाड़ हैं। इनमें झालावाड़ सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। जबकि अलवर और जयपुर ग्रामीण में कांटे की टक्कर रही । अन्य सभी सीटो पर भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा , डॉ किरोड़ी को सबसे ज्यादा झटका दौसा सीट से लगा है जहां भाजपा के प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा हार गए और कोंग्रेस के मुरारी लाल मीणा ने जीत हासिल की ..इस हार के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को अपना वचन याद आया …

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!