अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने आज बहरोड़ क्षेत्र के तक्षशिला स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने हिंदी भाषा के लिये निजी विद्यालयों से कहा कि अंग्रेजी माध्यम कहने से फीस ज्यादा मिलती है, लेकिन बच्चों को चाहे अंग्रेजी सिखाएं लेकिन स्टूडेंट अपनी भाषा हिंदी पर गर्व करें ऐसा सिखाएं। जब बच्चों के अभिभावक आए तो हिंदी में बताएं।
उन्होंने कहा कि में बच्चों के लिए लाइब्रेरी चलाता हूं वहां पर उनके मां-बाप और बच्चे दोनों को साथ बैठता हूं क्योंकि मां-बाप अलग सोचते हैं और बच्चा अलग सोचता है, उनसे हिंदी में बात कर माता-पिता और बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना ही हमारा काम है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार की और से उठाये जा रहे कदम की जानकारी देते हुए कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक नई एजुकेशन पॉलिसी लाए हैं, उसका विस्तार होना चाहिए सभी को उसे समझना चाहिए, क्योंकि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विजन है, उसमें खेलो इंडिया एक बड़ा विजन है उसके लिए अलवर में सांसद खेल उत्सव भी किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विद्यार्थियों को लेकर कहा कि हाल ही में जो केंद्र सरकार ने अटल टिंकरिंग लैब का विस्तार किया है वह छात्रों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी अटल टिंकरिंग लैब योजना का उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना है और उनमें डिज़ाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, अनुकूली शिक्षा, भौतिक कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित करना है।
केंद्र सरकार का जो स्ट्रिम है उसके लिए हम क्षेत्र में कार्य करेंगे शिक्षा में एक स्वच्छ वातावरण पैदा हो इसके लिए सब का सहयोग लेंगे।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अशोक गहलोत दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी ईआरसीपी पर कोई काम नहीं कर पाए वह काम भजनलाल सरकार ने कर दिखाया है। जो अशोक गहलोत सरकार में केबीएनआर पीछे पड़ा था, उसको आगे बढ़कर रिसर्जन राजस्थान का काम भजनलाल सरकार ने किया है। राजस्थान में लंबे समय से हरियाणा से चंबल वाले पानी के विषय पर भी भजनलाल सरकार ने काम किया है। यह सब देख ही रहे हैं कि एक जमीन से निकला हुआ राजस्थान का बेटा किस तरह राजस्थान के विकास के लिए काम कर रहा है।
उसके बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बहरोड के माँचल ग्राम पंचायत में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया
इस दौरान बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, बहरोड पंचायत समिति प्रधान सरोज यादव, एडवोकेट बस्तीराम यादव, जिला क्रिकेट एसोसिएशंस प्रेसिडेंट मोहित यादव, सरपंच ओम प्रकाश यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे