Loading...

Stvnews Online

#Uncategorized #एजुकेशन #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #हेल्थ एंड फिटनेस

लड़कियां देवी भी है और दुर्गा भी उन्हें दोनों ही रूप बनाकर रखना चाहिए – केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

केंद्रीय वन, पर्यावरण एंव जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को अलवर में लाल डिग्गी के समीप रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट एकेडमी का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लड़कियां देवी भी हैं और दुर्गा भी, उन्हें दोनों ही रूप बनाकर रखना चाहिए, क्योंकि वह सक्षम और ताकतवर है, उनमें आत्मरक्षा के गुण होने चाहिए। रानी लक्ष्मीबाई ने जिस तरह दुश्मनों से टक्कर ली उससे प्रेरणा लेकर लड़कियां आगे बढ़े। हर लड़की को ऐसा बनना चाहिए कि वह आत्मरक्षा और देश की रक्षा कर सके।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का खेलो इंडिया विजन के तहत अलवर में सांसद खेल उत्सव की शुरुआत की गई है। जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए दो तरह के खेल क्रिकेट और एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जा रहा है, साथ ही साथ दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दिव्यांग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। फरवरी महीने में जो खेलकूद कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, वो 5 साल तक आयोजित किए जाएंगे और सभी के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट रहेंगे। हम चाहते हैं कि खेल की प्रतिभाव का विकास हो।

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उन बच्चों के अंदर क्यूरियोसिटी और इनोवेशन हो इसके लिए अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत की है। साइंस इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी और मैथमेटिक्स यह केंद्र सरकार का स्ट्रीम प्रोजेक्ट है, यह स्ट्रीम प्रोजेक्ट जिले के हर सरकारी विद्यालय तक पहुँचे इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सांसद कोष से जिले में गांव के सरकारी स्कूलों में 54 ई लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव भेजा है जिस पर काम शुरू हो गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी पर समाज और सरकार इन्वेस्ट करती है वही देश आगे बढ़ता है, आने वाली पीढ़ी के लिए जो लोग काम करते हैं उनको प्रोत्साहित करना चाहिए।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नेहरू का समाजसेवी दौलतपुरा हजरती , अभिषेक तनेजा , हरमिंदर सिंह मेहंदीरत्ता सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *