दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर बांदीकुई दौसा के चैनल नंबर 165 के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक ऐसी बस हाईवे से दस फिट नीचे जाकर पलट गई , जिसमें करीब 40 सवारियां थी , इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गयी वही दो दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए दौसा अस्पताल भिजवाया गया ।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सुविधा के लिए बनाया गया दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे अब मौत का हाईवे बन गया है ।अल सुबह करीब 6 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के चैनल नंबर 165 पर पिछुपाड़ा के समीप सोमाड़ा गांव के पास हरिद्वार से जयपुर आ रही बस के चालक को नींद की झपकी आने से बस पलट गई। बस में सवार करीब दो दर्जन के करीब के लोग घायल हो गए बस के पलटने से सवारी में हा हा कार मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे ग्रामीण की सहायता से घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिन्हें दोसा जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
इस घटना का एक वीडियो उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है ।