एसीबी को परिवादी ने दी शिकायत में बताया अलवर जिले के थाना प्रतापगढ में दर्ज एक मारपीट के मुकदमें में गंभीर चोटों की MLC रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में डॉ. समर्थ लाल मीणा और डॉ. योगेश शर्मा दोनों चिकित्साधिकारी द्वारा एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी अलवर-द्वितीय हाल भिवाडी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया , जिसके बाद रविवार को इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया । टीम ने कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर समर्थ लाल मीणा और डॉ योगेश शर्मा सहित उनके एजेंट सुनील गोयल जो मेडिकल स्टोर संचालक है तीनो को परिवादी से 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।
एसीबी टीम ने सत्यापन करने के बाद कार्यवाही को अंजाम दिया , टीम ने रिश्वत की राशि के रंगे नोट आरोपियो से जब्त किए है , एसीबी अधिकारी ने बताया सत्यापन के समय 15 हजार रु परिवादी पहले दे चुका था ,आज 25 हजार रु की रिश्वत लेते तीनो को गिरफ्तार किया है ,आगे की जांच कार्यवाही के तहत इनके आवास पर जांच की जा रही है , इनके खिलाफ भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।