कोटकासिम किशनगढ़ रोड पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे महिला कर्मचारियों को लेकर खैरथल से खुशखेड़ा जा रही एक बस और सामने से आ रही एक पिकअप में जोरदार भिडंत हो गई। जिससे पिकअप में बैठे ड्राइवर कंडक्टर सहित बस में बैठी कुल 20 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको आनन फानन में ही आसपास के लोगों के द्वारा कोटकासिम अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से चार पुरुष सहित एक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के समय मौके पर ही चींख पुकार मच गई और सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोटकासिम थाना पुलिस ने स्थिति को संभाला और जाम को खुलवाया खैरथल के भोजपुर की रहने वाली कंपनी कर्मचारी उर्मिला ने बताया कि वह रोजाना की तरह ही खैरथल से कंपनी की बस में बैठकर खुशखेड़ा जा रही थी तभी कोट कासिम के पास सामने से आ रही एक पिकअप ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मार दी।
बस ड्राइवर ने बस को काफी बचाने का भी प्रयास किया लेकिन नहीं बचा पाया इसमें महिलाओं को गंभीर चोटे आई हैं। उनको भी पैर सिर और कमर में गंभीर छोटे लगी हैं। मौके पर खुशखेड़ा में संचालित फिएम कंपनी के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और घायलों से जानकारी जुटाई जा रही है बस के ड्राइवर मुजाहिद ने बताया कि सामने से पिकअप आ रही थी उसने पिकअप को बस की तरफ घुमा दिया काफी बचाने का प्रयास भी किया लेकिन बचा नहीं पाए। बस को ज्यादा सड़क से नीचे उतारा जाता तो बस पलट जाती। इसमें काफी महिलाओं को छोटे आई हैं कुछ को रेफर भी किया गया है। वह रोजाना ही खैरतल के भोजपुर से करीब 40 महिलाओं को बैठकर कंपनी में ले जा रहे थे कंपनी में काम करने वाली सपना ने बताया कि वह खैरथल से खुशखेड़ा फियम कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी तभी कोटकासिम के पास उनकी बस सही से चल रही थी एक पिकअप वाला रॉन्ग साइड से आया और उसने बस में टक्कर मार दी। बस वाले ने खूब बचाने का भी प्रयास किया अगर बस ज्यादा और बचाई जाती तो खेत में पलट जाती। इस दौरान करीब 40 से 50 महिलाएं बस में बैठकर जा रही थी इसमें से करीब 20 सवारियां घायल हो गई है। अभी कुछ का कोटकासिम अस्पताल में इलाज चल रहा है तो वहीं कुछ को रेफर कर दिया गया है।
कोटकासिम सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हरीश जाखड़ ने बताया कि किशनगढ़ बास रोड पर कंपनी में महिलाओं को लेकर जा रही एक बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें उनके पास 20 घायल सवारियों को लाया गया था जिसमें से कुल पांच लोगों को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जिसमें चार पुरुष एक महिला है बाकी सभी का कोटकासिम में इलाज किया जा रहा है। एक व्यक्ति के सर में फ्रैक्चर होने की संभावना है जिसे रेफर किया गया है। सूचना के बाद तुरंत ही पूरे स्टाफ को बुलाया गया और सभी घायलों का उपचार किया गया है घटना में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। इस दौरान 104 एंबुलेंस के ड्राइवर हजारीलाल ने मानवता का परिचय देते हुए सभी गंभीर घायल सवारियों को कोटकासिम अस्पताल पहुंचाया।