बात एक बार फिर 20 दिन पूर्व राजस्थान के भिवाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स के यहां हुई बेखौफ लूट और सर्राफा व्यवसाई की गोली मारकर हुई हत्या की , यहां जो बदमाशो ने तांडव मचाया उसका जब सीसीटीवी सामने आया तो सबके रोंगटे खड़े हो गए चारो तरफ लोगो में गुस्सा देखा गया , आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरने प्रदर्शन हुए , आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बना कर तलाश शुरू की गई लेकिन बदमाशो की गिरफ्तारी में भिवाड़ी पुलिस से दिल्ली पुलिस अव्वल रही ,अब तक पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका रही , दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी अजय को गिरफ्तार कर भिवाड़ी पुलिस को सौंप दिया है हालांकि अभी मुख्य साजिश कर्ता अजय कायदान और अतुल राठी पुलिस गिरफ्त से दूर है । नजर डालते है एक बार पूरे घटनाक्रम पर..
यह वारदात 23 अगस्त की है
जब शाम करीब सवा सात बजे भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट स्थित कमलेश ज्वैलर्स के शोरूम पर एक सफेद रंग की स्वीफ्ट गाड़ी में सवार होकर 5 नकाबपोश हथियारों से लैस बदमाश कमलेश ज्वेलर्स के अंदर घुस जाते है , जिन्होंने पहले बाहर खड़े गार्ड पर हमला किया और धकेलते हुए उसे अंदर ले गए , वही इससे पहले अंदर दुकानदार और कर्मचारी कुछ समझ पाते उनपर ताबड़ तोड़ हमला कर लूटपाट शुरू कर दी , बदमाश अंदर लूटपाट कर रहे तो बाहर लोग खड़े तमाशा देखकर वीडियो बनाते रहे , बदमाश जब लूट के बाद भागने लगे तो शोरूम मालिक जय सिंह सोनी और उनके भाई मधुसूदन बदमाशो से भिड़ गए लेकिन बदमाशो ने उन पर फायरिंग कर दी और बदमाश भागने में सफल हो गए , घटना कुछ ही समय में पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिससे हड़कंप मच गया चारो तरफ लूट के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए , सूचना पर एसपी भिवाड़ी जयेष्ठा मेत्रई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में जय सिंह सोनी ने दम तोड दिया था । बदमाशो द्वारा की गई फायरिंग में गार्ड अजान सिंह भी घायल हो गया था ।
पुलिस ने सीसीटीवी में बेनकाब नजर आए एक बदमाश की फोटो को वायरल कर आसपास के जिलों और राज्यो में पुलिस से संपर्क कर जानकारियां जुटाई आखिर बेनकाब हुए बदमाश प्रीत उर्फ गोलू निवासी माजरा डबास आउटर दिल्ली ने दिल्ली पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया , जिससे पुलिस को ने बदमाशो की भी पूरी जानकारी मिल गई , पुलिस के सामने अन्य चार बदमाशो की भी पूरी जानकारी मिल गई थी , पुलिस ने इस के बाद अनिल पुत्र हरिओम निवासी इंद्रा कालोनी बंशी की चौकी , जिंद रोड हांसी को गिरफ्तार किया वही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी अजय ओलियान निवासी सांपला रोहतक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है , अभी पुलिस को इस घटनाक्रम के मुख्य साजिश कर्ता अजय कादयान निवासी दूबल धन माजरा थाना बेरी ,जिला झज्जर और अतुल राठी पुत्र नरेंद्र निवासी बापडोदा जिला झज्जर की तलाश बाकी है ,ऐसा माना जा रहा है इस पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका रही वही भिवाड़ी पुलिस की कार्यशैली पर लोगो में आक्रोश बना हुआ है देखना होगा इस मामले में फरार चल रहे अन्य बदमाशो को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाएगी ।