साइबर थाना में दर्ज 1 करोड़ 12 लाख की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , आरोपी आशीष कुमार यादव पुत्र सुरेश चन्द कोटपूतली- बहरोड़ जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र के चेतावाली ढाणी, रघुनाथपुरा का रहने वाला था आरोपी से एक बिना नंबर की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। आरोपी के दो कीमती भूखंड खरीदने की जानकारी भी सामने आई है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि डेल्हीवेरी कंपनी के सिक्योरिटी ऑफिसर ने मामला दर्ज कराया था कि 14-15 मई की रात 12 से सुबह 4 बजे तक अज्ञात व्यक्तियों ने कंपनी कर्मी की आईडी के उपयोग से 225 शिपमेंट फ्लिपकार्ट कंपनी के प्लेटफार्म से ऑनलाइन रिटर्न दिखा अलग-अलग खातों में 1 करोड़ 24 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। मामले की जांच करते हुए पूर्व में 4 आरोपी हरिओम सैन, राहुल शर्मा, सुरेश चंद यादव और राहुल यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है ।