Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

सीएमएचओ ऑफिस में एसीबी ने तीन अधिकारियों को दबोचा…

अलवर में गुरुवार शाम करीब 9 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जयपुर से आई एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्यवाही करते हुए एक एक्स ई एन , एक ए ए ओ सहित एक संविदाकर्मी को एक लाख रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया , एसीबी की इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया ,

इस कार्यवाही में सी एम एच ओ ऑफिस के एक्स ई एन जगन लाल मीणा निवासी करौली हाल जगतपुरा जयपुर ,सहायक लेखाधिकारी सीताराम वर्मा निवासी सूर्य नगर अलवर और संविदाकर्मी जय नारायण शर्मा निवासी तिजारा फाटक अलवर को एक लाख रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया , तीनों आरोपियों ने भवन निर्माण के ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में₹100000 की मांग की शिकायत जयपुर टीम के पास की थी ,जिसका सत्यापन होने रिश्वत लेने के मामले में जयपुर से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की आई टीम ने सीएमएचओ के एक्सईएन सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर संदीप सारस्वत के नेतृत्व में टीम अलवर सीएमएचओ कार्यालय आई और ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया ।

उन्होंने बताया कार्यवाही में एक्सईएन जगन लाल मीणा को ₹50000 की राशि और उनके प्राइवेट बाबू जयनारायण शर्मा से ₹50000 की राशि बरामद की गई। इसके अलावा इसी कार्यालय के एएओ सीताराम वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है यह भी इस मामले में लिप्त पाए गए हैं जो भ्रष्टाचार की राशि का कुछ परसेंटेज सीताराम वर्मा को जाता है ।
परिवादी ने बताया था उसके द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियंता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खंड अलवर के अंतर्गत लालसोट में सब हेल्थ सेंटर निर्माण का टेंडर लिया था यह भवन बन कर तैयार हो चुका है इसके एवज में 66 लाख रु का भुगतान होना था उसमें से 59 लाख रु का भुगतान हो चुका था शेष 7लाख का भुगतान अधिशासी अभियंता कार्यालय अलवर में अटका हुआ था इस राशि के भुगतान के लिए एक लाख रु के रिश्वत की मांग की गई थी ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *