द साबरमती रिपोर्ट’ आखिरकार आज, 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आ गई है। विक्रांत मैसी की अगुआई वाली इस फिल्म ने शुरू में ही अपने टीजर में ही काफी तारीफे बटोरी थी , और ट्रेलर से ही फिल्म काफी चर्चा में आ गई थी अब फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म को काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे है , बता दें कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्विटर रिव्यू में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा के अभिनय की जमकर तारीफ की गई है। बैकग्राउंड स्कोर, प्लॉट, स्टोरीलाइन और क्लाइमेक्स की भी काफी सराहना हो रही है , इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर है ।
सोशल मीडिया पर मिल रहे कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा गोधरा के पीछे की सच्चाई को इस तरह कभी नहीं बताया गया। यह एक ऐसी फिल्म है जो शोर को खत्म करती है और भारत की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है , जो इसके पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। गोधरा कांड के पीछे की सच्चाई जानने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए ।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘#TheSabarmatiReport वास्तविक, सच्ची और भावनात्मक है.. आप पीड़ा, दर्द और अन्य अनगिनत भावनाओं को महसूस करेंगे! कुछ दृश्य आपको हिला देंगे और कुछ आपके रोंगटे खड़े कर देंगे! यह ऐसी फिल्म नहीं है जिसे मिस किया जा सके। #TheSabarmatiReportReview।’
27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुई इस घटना में 90 90 लोगों की जान चली गई थी इस सत्य घटना पर आधारित इसी कहानी को विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) में मुख्य भूमिका निभा रहे है ।
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने विकिर फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया है। धीरज सरना द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन ने किया है।