Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

तिजारा में एक साल पहले एक साइबर आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस बनकर आये बदमाशो ने सतवीर नामक एक युवक हिरासत में लेकर बंधक बनाया…

खबर खैरथल तिजारा जिले की है जहां तिजारा में एक साल पहले एक साइबर आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस बनकर आये बदमाशो ने सतवीर नामक एक युवक हिरासत में लेकर बंधक बनाया और उसके परिजनों से मामले में रफा दफा करने के लिए 5 लाख रु की मांग की थी , इस पूरे मामले में तत्कालीन डीएसपी मुनेश मीणा के बदमाशो के साथ मिलीभगत के आरोप लगाते हुए इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराया था , जिस पर मंगलवार को कोर्ट ने डीएसपी सहित तीन लोगों के खिलाफ तीजारा थाने में मामला दर्ज करने के आदेश दिए है ।

इस संदर्भ में परिवादी सतवीर व उनकी दादी जीतकौर और उनके वकील पुरुषोत्तम सैनी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया की सितंबर 2023 में शेखपुर थाना क्षेत्र निवासी सतवीर को महाराष्ट्र से आई पुलिस ने 22 लाख रु की साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया और उसे तिजारा डीएसपी थाने लेकर गए , जहां डीएसपी मुनेश मीणा थे उन्होंने सतवीर के परिजनों को बुलाकर समझाया कि मामला रफा दफा करना है तो पांच लाख रु इन्हें दे दो , लेकिन सतवीर की दादी ने कहा इतने पैसे नही है उसके पास इसके बाद कथित महाराष्ट्र पुलिस उसे अपनी गाड़ी में बंधक बनाकर हरियाणा की तरफ ले गयी और फिर उससे एक बार पैसों की मांग की गई , इस दौरान सतवीर की दादी ने तीजारा थाना अधिकारी राजकुमार से मदद मांगी और पूरी घटना बताई , इस पर थाना अधिकारी ने कहा उनसे बोलो कि पैसे लेकर आ रहे लेकिन उसके पास सिर्फ तीन लाख हो पाए है , इसी यह जीत कौर ने बदमाशो को कहा तो इस पर बदमाशों ने तीन लाख रु लेकर आने की बात कहते हुए रास्ते मे खड़े एक युवक को पैसे देने के निर्देश दिए , बदमाशो के बताई लोकेशन पर मिले युवक को महिला ने पैसों को बंडल थमाया तो तुरंत पीछे पीछे चल रही तिजारा पुलिस ने उसे दबोच लिया , एडवोकेट पुरुषोत्तम ने बताया कि उधर बदमाशो को डीएसपी द्वारा एक बदमाश के पकड़े जाने की सूचना दे दी जिसके बाद बदमाश सतवीर को सूरज मुखी के पास छोड़कर फरार हो गए और सतवीर का मोबाइल भी अपने साथ ले गए ।

इस मामले में एडवोकेट पुरशोत्तम सैनी ने बताया डीएसपी मुनेश मीणा अपराधियो से सांठ गांठ कर इस तरह के गलत काम करते रहे है , इस मामले की जब उच्च अधिकारियो को शिकायत की तो मामले की जॉच एएसपी सुजीत शंकर को सौपी गयी जिसमे यह पाया गया कि डीएसपी मुनेश मीणा ने फर्जी महाराष्ट्र पुलिस बनकर आये अपराधियो के साथ किलकर यह खेल खेला था जिस पर यह मामला कोर्ट पहुंचा और डीएसपी के खिलाफ आई जांच रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने डीएसपी के खिलाफ तीजारा थाने में मामला दर्ज करने के आदेश दिए है , साथ ही एसपी को इस मामले में स्वयं या समकक्ष अधिकारी से जांच कराने के भी आदेश दिए है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!