Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

हार के डर से भाजपा में खलबली,मुख्यमंत्री के पास उपलब्धि के नाम पर एक काम नहीं : जूली…

अलवर: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि उप चुनाव में सातों सीटों पर सामने दिख रही हार से भाजपा में ऊपर से नीचे तक खलबली मची हुई है। जूली ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया कि हार के डर से मुख्यमंत्री की नींद उड़ी हुई है और भाजपा सत्ता का दुरूपयोग, जाति -धर्म के नाम पर बंटवारे की कोशिश कर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता ठान चुकी है कि उप चुनाव में सातों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हराना और कांग्रेस को विजयी बनाना है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के युवा प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के समर्थन में विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क के दौरान आयोजित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जूली ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक जुबेर खान द्वारा कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों की बदौलत रामगढ़ के विधायक नहीं बल्कि एक बेटे के रूप में आर्यन जुबेर खान की ताजपोशी यहां की जनता करने जा रही है। जूली ने कहा कि आर्यन अपने पिता जुबेर खान की तरह ही मिलनसार, सेवा-भावी, कर्मठ और समर्पित जनसेवक हैं।
जूली ने कहा कि प्रदेश में भाजपा राज के ग्यारह माह नाकामी भरे हैं। मुख्यमंत्री के पास उपलब्धि के नाम पर गिनाने को एक काम भी नहीं है, सिर्फ़ झूठे जुमले हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले रामगढ़ आकर चंबल और ईआरसीपी का पानी लाने के बड़े-बड़े वादे करके गए थे। लेकिन पानी तो दूर ईआरसीपी का एमओयू तक दिखाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
जूली ने कहा कि योजनाओं का नाम बदलने में इन्हें मास्टर्स की डिग्री मिली हुई है। ईआरसीपी और चंबल को अब पीकेसी बना दिया लेकिन वह भी अभी जनता के हलक की प्यास को नहीं बुझा पा रही है।
जूली आज रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव खेडला, दड, दीनार, हादरहेड़ा और रौनपुर में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे थे। उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदामेव कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, सांसद संजना जाटव, विधायक दीपचंद खेरिया,मांगीलाल मीणा, रोहित बोहरा , पूर्व विधायक राजेंद्र गडुरा , रमेश खंडेलवाल , गफूर खान, अजीत यादव,शादी खान,लियाकत अली,प्रधान ज़ाकिर ख़ान , विनोद सागवान, मंदोदरी , गिरीश डाटा,जगदीश अवस्थी,अखिलेश कौशिक,साबू खान, जाकिर खान, हिम्मत सिंह, कोमल जाटव, जयसिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *