सोमवार को अलवर के रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन जुबेर के बडोदामेव में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि बडोदामेव कस्बे के मेन मार्केट में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, भरतपुर सांसद श्रीमती संजना जाटव, पीसीसी उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, प्रभारी व विधायक रोहित बोहरा, विधायक दीपचंद खैरिया, विधायक मांगेलाल मीणा ने रिबन काटकर उदघाटन किया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 11 माह के कार्यकाल में भाजपा सरकार फ़ेल साबित हो रही है, मुख्यमंत्री असमंजस की स्थिति में है, निर्णय नहीं ले पाते हैं। चुनाव में भाजपा वाले अफवाह फैलाकर हिंदू मुस्लिम करने का प्रयास कर सकते है, प्रत्येक कांग्रेसजन को सजकता के साथ चुनाव लड़ना है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर खान का रामगढ वासियों के साथ पारिवारिक संबंध रहा था। प्रत्येक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आर्यन जुबेर बनकर चुनाव लड़ना है,आर्यन जुबेर की जीत ही स्व. जुबेर खान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र गन्डुरा , पीसीसी महासचिव अजीत यादव, रोहिताश चौधरी, शादी खान, रिपुदमन गुप्ता, प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, लियाकत प्रधान, जाकिर प्रधान, जगदीश अवस्थी, गफ़ूर खान, गिरीश डाटा, चेयरमैन हिम्मत चौधरी, जयसिंह जाटव, अखिलेश कौशिक, साजिद खान, उमरदीन खान, प्रमोद उपाध्याय, बडोदामेव नगर पालिका चेयरमैन रूपचंद, मंडी के पूर्व चेयरमैन चुन्नीलाल, जिला पार्षद, सरपंच, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बड़ौदा में के वार्ड नंबर 14 में जनसंपर्क करके कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के पक्ष में जनसंपर्क करके कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के पक्ष में मतदान करने की अपील की, इस दौरान उनके साथ सेक्टर प्रभारी जगदीश अवस्थी, पूर्व उप प्रधान ओमप्रकाश शर्मा, भगवान सहाय उपाध्याय, लक्ष्मीकांत शर्मा,टीकमचंद शर्मा रवि शर्मा, भगवत प्रसाद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, धनंजय शर्मा, अंशु खंडेलवाल, अशोक कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, अशोक शर्मा, खगेंद्र उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, कैलाश चन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।