Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राजस्थान #राज्य

आठ साल की मासूम से दुष्कर्म कर लाश के किए टुकड़े टुकड़े…

आज क्राइम स्टोरी में बात करेंगे एक ऐसी दर्दनाक कहानी की जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे , यह घटना उदयपुर की है जहां एक आठ साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद जघन्य तरीके से हत्या कर दी जाती है फिर उसके शव का कई टुकड़े टुकड़े कर एक खंडहर में छुपा दिया था सबसे बड़े बात है इस घटना में शव को ठिकाने लगाने में आरोपी का साथ उसके माता पिता ने भी दिया , फिलहाल कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है , जानते है पूरी घटना विस्तार से ।

नमस्कार मैं जुगल गांधी आज की क्राइम स्टोरी जो उदयपुर से है यह घटना 28 मार्च 2023 की है जहां एक आठ साल की बच्ची स्कूल से आने के बाद अपने ताऊ के पास जाने की कह कर गई थी लेकिन वह नहीं लौटी , मां बाप ने रात भर तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा , 29 तारीख को सुबह मावली थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई , पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की ,डॉग स्क्वायड की मदद ली गई और पुलिस को एक खंडहर में बोरे में बंद लड़की की लाश मिली ,लाश के करीब दस टुकड़े कर बोरे में भर कर कोई फेंक गया था , पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया यह आरोपी उसी क्षेत्र का रहने वाला कमलेश सिंह उर्फ करण था जिसने इस वारदात को अंजाम दिया था ।

आरोपी कमलेश पोर्न फिल्म देखने का आदि था उस दिन भी वह अपने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देख रहा था उसी दौरान घर के आगे से निकल रही उस मासूम को उसने टॉफी देने के बहाने घर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा इस दौरान लड़की के चिल्लाने पर उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गला भी दबाया वह बेहोश हालत में हो गई दरिंदा फिर भी उससे दुष्कर्म करता रहा जबकि उसकी मौत हो गई थी , उसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने बाथरूम में ले जाकर छुरे से हाथ पैर ,धड़ सहित उसके शव के दस टुकड़े किए , शव को ठिकाने लगाने के लिए शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर पास के खंडहर में ले जाकर पटक दिया ,इस पूरी वारदात में उसके मां बाप ने भी शव को ठिकाने लगाने में सहयोग किया ।

पुलिस ने आरोपी कमलेश सहित उसके मां बाप को भी गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया, 19 माह बाद 4 नवंबर को उदयपुर पॉक्सो-2 कोर्ट जज संजय भटनागर ने फैसला सुनाते हुए आरोपी कमलेश को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है साथ ही उसके मां और बाप को भी चार चार साल की सजा सुनाई है । कोर्ट ने कमलेश को अपहरण दुष्कर पोक्सो हत्या करने और सबूत मिटाने के मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाई है इसके बाद कमलेश के पिता राम सिंह और मां किशन कुमार को सबूत मिटाने झूठी जानकारी देने पर चार-चार साल कैद की सजा सुनाई ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *