Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #एजुकेशन #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #रियलस्टेट #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

देश दुनियां की बड़ी खबरें, 29-6-2024,मदन दिलावर के बयान पर बवाल…

लद्दाख

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से बड़ी खबर सामने आई है यहां पर भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें टैंक पानी के भीतर ही फंस गए. इस हादसे में अधिकारियों ने कई जवानों की जान जाने की आशंका जताई थी. रक्षा मंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है ।

जयपुर

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की मंजूरी के बाद किए गए तबादलों को रोकने के आदेश से अब पंचायतीराज विभाग ने यू-टर्न ले लिया है। पहले कृषि विभाग से जिला परिषदों और पंचायत समितियों में इंजीनियरों के ट्रांसफर, पोस्टिंग को गलत बताने के आदेश को अब पंचायतीराज विभाग ने बदल दिया है। पहले जिन तबादलों को गलत बताया था, अब उन्हें सही ठहरा दिया है। पंचायतीराज आयुक्त ने अब दूसरा आदेश निकालकर कृषि विभाग के इंजीनियरों के तबादलों को सही ठहरा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के सामने मंत्री मदन दिलावर बैकफुट पर आ गए।

मुंबई

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे अम्बानी के घर , रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने घर एंटीलिया में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को न्योता दिया था , मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका के साथ मोहन भागवत का घर में स्वागत किया

कलकत्ता

देश के इतिहास में पहली बार एक किसी राज्यपाल ने सीएम पर मानहानि का केस किया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को सीएम ममता बनर्जी व टीएमसी के कुछ नेताओं के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में यह केस किया है ।गौरतलब है कि राज्यपाल और सीएम में लंबे समय ‘से खींचतान है। लोकसभा चुनाव के बीच 2’ मई को राजभवन की अस्थायी महिलाकर्मी ने राज्यपाल पर छेड़छाड़ की आरोप लगाया था। ममता सरकार ने इसकी जांच पुलिस को सौंपी थी।

जयपुर

राजस्थान में पिछली सरकार में बने नए जिलों की समीक्षा के लिए भजनलाल शर्मा ने एक कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया था। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक और समिति बनाने के लिए मंजूरी दी है। यह समिति जिलों के पुनर्गठन को लेकर अपनी रिपोर्ट पहले से बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी को प्रस्तुत करेगी। जानकारी के अनुसार पूर्व आईएएस ललित के. पंवार इस समिति के अध्यक्ष होंगे। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिलों की समीक्षा के लिए भजनलाल सरकार ने पहले कैबिनेट सब कमेटी बनाई थी।

जयपुर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिनों पहले आदिवासियों के डीएनए को लेकर एक बयान दिया था और इस बयान के बाद से ही मदन दिलावर चारों और से घिरे हुए है। कांग्रेस भी इस मामले में उन पर निशाना साध चुकी हैं तो वहीं अब बाप पार्टी भी उनके इस बयान से नाराज दिखाई दे रही है। ऐसे में आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने भी एक बार फिर से राजस्थान का सियासी पारा बढ़ा दिया है। हालांकि मंत्री मदन दिलावर इस मामले में कह चुके है उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया ।

शाहजहांपुर (जयपुर)

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर की तरफ जाते समय सुबह करीब 4 बजे डंपर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रही कैंटर गाड़ी डंपर के पिछले हिस्से में जा घुसी. इस हादसे में केन्ट्रा गाड़ी के केबिन में चालक एवं परिचालक फंस गए. हादसे के दौरान चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया…

दिल्ली

दूसरे दिन भी ‘कल्कि’ ने छप्परफाड़ कमाई की है , KGF, ‘जवान’, ‘बाहुबली 2’ के बाद दूसरे दिन भी ‘कल्कि’ ने की छप्परफाड़ कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है , आलम ये है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज होने के दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है और ये अब बुलेट की स्पीड से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है और जमकर नोट छाप रही है.

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर्ड मैरेज कर ली। शादी में सोनाक्षी के परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। सोनाक्षी की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वीकार किया कि उनके परिवार में इसे लेकर मतभेद था। वहीं सोनाक्षी की शादी के 5 दिन बाद ही शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती सिन्हा से मिलने उनकी बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल भी पहुंचे

अलवर

अलवर शहर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की दुकान पर बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का मार कर उनका गला लेकर फरार हो गए , मामला शहर कोतवाली थाना अंतर्गत केडलगंज का है , पदमचंद मोदी देर रात को अपने नमक की दुकान पर बैठे थे और माल उतर रहा था तभी बाइक पर दो युवक आए और काफी देर तक खड़े रहे उसके बाद एक युवक उनकी दुकान पर गया और उनको धक्का मार कर उनका गला लेकर वहां से फरार हो गया दोनों आरोपी नगर निगम की साइड बाइक से भाग गए जिनका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *